Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 02, 2025, 01:00 PM (IST)
Dussehra 2025: देशभर में आज दशहरा का त्योहर मनाया जा रहा है। इसे विजयदशमी भी कहा जाता है। यह त्योहर बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। आज के दिन रावण को जलाकर इस दिन का जश्न मनाया जाता है। हालांकि, रावण दहन को देखने हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमती है। ऐसे में भीड़ के बीच खुद की परफेक्ट फोटो लेना नमुमकिन-सा काम है। अगर आप भीड़ की वजह से रावण दहन देखने नहीं जा रहे हैं, तो आपको फोटो को लेकर मन निराश करने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे Google Nano Banana की जलते रावण के सामने अपनी क्रिएटिव फोटो बनवा सकते हैं। और पढें: Android यूजर्स के लिए खुशखबरी, Google Chrome में जल्द आने वाला है ये शानदार फीचर
जब से भारत में त्योहारी सीजन की शुरुआत हुई है, तब से Google Gemini Nano Banana ट्रेंड में बना हुआ है। लोग कभी नवरात्रि दांड़िया खेलते हुए अपनी शानदार एआई फोटो बना रहे हैं, तो कभी दुर्गा पूजा पंडाल में मां के सामने भक्ति में डूबी फोटो बना रहे हैं। आज दशहरे का त्योहार है, तो दशहरा थीम फोटो बनाना कैसे भूल सकते हैं। Google Gemini Nano Banana पर आप बस अपनी समान्य-सी फोटो अपलोड करके रियलिस्टिक दशहरा थीम फोटो में बदल सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे। और पढें: Google Meet down: यूजर्स हुए परेशान, ऑनलाइन मीटिंग करने में आ रही दिक्कत
1. सबसे पहले अपने फोन में Google Gemini ओपन करना होग। और पढें: लैपटॉप से लेकर फोन तक में मिलेगा एक ही OS, Google ला रहा खास ऑपरेटिंग सिस्टम!
2. इसके बाद अपने गूगल अकाउंट से Google Gemini लॉग-इन कर लें।
3. अब आपके सामने Google Gemini Nano Banana टूल को ट्राय करने का ऑप्शन दिखेगा।
4. यहां आपको अपनी फोटो अपलोड करके परफेक्ट प्रोम्प्ट डालना होगा।
Prompt 1: Convert a group photo with friends into a Dussehra festival with Ravan effigy burning background sky with fireworks for a realistic effect. Replace outfits with traditional vibrant kurtas and lehengas.
Prompt 2: Convert Couple photo standing together in elegant ethnic attire, man in royal kurta holding a bow, woman in golden-red saree with soft glow, transition into Ram–Sita inspired traditional pose with Ravan effigy burning in background — dreamy cinematic festival shot