comscore

Delhi Metro: अपने स्मार्टफोन को ऐसे बनाएं मेट्रो कार्ड, हर यात्रा पर पाएं डिस्काउंट

How to make your smartphone a digital metro card: Momentum 2.0 ऐप के जरिए आप अपने स्मार्टफोन का यूज मेट्रो कार्ड का यूज कर सकते हैं।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 14, 2024, 01:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Delhi Metro Multiple Journey QR Ticket (MJQRT): दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए यात्रा को और भी आसान बनाने के लिए एक नई सर्विस लेकर आई है। अब अगर आप मेट्रो कार्ड भूल जाते हैं तो आपको टिकट बुक करने की कोई जरूरत नहीं है। यहां तक की अब आपको अपने साथ मेट्रो कार्ड ले जाने की भी जरूरत नहीं है। आप अपने स्मार्टफोन का यूज डिजिटल मेट्रो कार्ड की तरह कर सकते हैं। ऐसा करना बहुत ही आसान है। आइये, जानते हैं कि आप कैसे अपने स्मार्टफोन को मेट्रो कार्ड की तरह यूज कर सकते हैं। news और पढें: Delhi Metro की नई सर्विस, अब आपका फोन बन जाएगा मेट्रो कार्ड; मिलेगा डिस्काउंट

स्मार्टफोन को बनाएं Delhi Metro Card

Delhi Metro Momentum 2.0 (Delhi Sarathi) की मदद से आप अपने फोन में डिजिटल मेट्रो कार्ड का यूज कर पाएंगे। आपको सबसे पहले अपने डिवाइस में यह ऐप डाउनलोड करनी होगी। ऐप Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके फोन में यह ऐप डाउनलोड भी है तो उसे पहले अपडेट कर लें। news और पढें: Delhi Metro में यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी! अब WhatsApp से बुक कर पाएंगे मेट्रो टिकट

डिजिटल मेट्रो कार्ड के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • आपको ऐप डाउनलोड या अपडेट करने के बाद साइन अप करना होगा।
  • आप अपना मोबाइल नंबर डालकर साइन अप पर क्लिक करें।
  • फिर नंबर पर OTP आएगा उसे डालकर नंबर को वेरिफाई कर लें।
  • इसके बाद आपको ऐप के होम पेज पर ही सबसे ऊपर Multiple Journey QR Ticket का ऑप्शन मिलेगा।
  • अब आपको मेट्रो कार्ड जैसा एक कार्ड दिखाई देगा। उस पर QR कोड बना होगा।
  • नीचे रिचार्ज के लिए अमाउंट का ऑप्शन होगा। इसमें 200 रुपये, 300 रुपये और 400 रुपये का ऑप्शन मिलेगा।
  • आप अपने अनुसार ऑप्शन सिलेक्ट करें और Pay Now पर क्लिक करकृ़ड रिचार्ज कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपको डिजिटल मेट्रो कार्ड बन जाएगा।
  • आप अपने फोन में इस कार्ड के जरिए मेट्रो में कहीं का भी सफर तय कर सकते हैं।

ध्यान रखें कि यात्रा करने के लिए 60 रुपए का न्यूनतम बैलेंस रखना जरूरी है। पीक ऑवर्स यानी सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक 10 प्रतिशत और ऑफ-पीक ऑवर्स के दौरान 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलेगा। news और पढें: Delhi Metro ला रही Shopping App, जानें नाम और खूबियां