comscore

Coronavirus: CoWIN के जरिए कैसे बुक करें Booster Jab? यहां जानें स्टेप-बायस्टेप प्रोसेस

भारत सरकार चीन में Coronavirus से भयावह हुई स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रही है। राज्य सरकारों ने भी नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए कई उपाय लागू किए हैं।

Published By: Swati Jha | Published: Dec 23, 2022, 03:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारत में Coronavirus का डर एक बार फिर वापस आ गया है। हाल में देश इसके नए सब-वेरिएंट BF.7 के कुछ मामले सामने आए हैं। नया BF.7 स्ट्रेन तेजी से फैलने वाले Omicron का सब-वेरिएंट है। इसके प्रकोप के कारण चीन में सख्त प्रतिबंध लगा दिए गए हैं। सरकारों ने लोगों को सलाह दी है कि वे घबराएं नहीं और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करें। इस बीच COVID-19 के खिलाफ बूस्टर डोज के लिए बुकिंग में उछाल आया है। news और पढें: CoWin डेटा लीक पर सरकार ने दी सफाई, पोर्टल को बताया पूरी तरह से सुरक्षित

भारत सरकार ने इस साल की शुरुआत में सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों के जरिए लोगों को बूस्टर डोज देना शुरू किया। हालांकि देश भर के कई वैक्सीनेशन सेंटर्स में कोविड जैब फ्री था, लेकिन कोविड-19 मामलों में गिरावट आने के कारण बहुत कम लोगों ने बूस्टर जैब लेने का ऑप्शन चुना। अब दुनिया भर में सब-वेरिएंट के बढ़ते मामलों के साथ, लोग एक और लहर से बचने के लिए तीसरी Corona Vaccine लेने के लिए तैयार हो रहे हैं। news और पढें: CoWIN पोर्टल का डेटा हुआ लीक! टेलीग्राम पर आई करोड़ों लोगों की पर्सनल डिटेल

CoWIN के जरिए बुक करें Booster Jab

अगर आप भी कोविड के खिलाफ Booster Jab लेने का मन बना रहे हैं, तो आप CoWIN के जरिए अपना तीसरा कोविड जैब बुक कर सकते है। इसके लिए बीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करें… news और पढें: लौट रहा है Coronavirus, अपने घर में जरूर रखें ये खास गैजेट्स

स्टेप 1: CoWIN पोर्टल खोलें – www.cowin.gov.in
स्टेप 2: अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और OTP डालकर लॉग इन करें।
स्टेप 3: अगले पेज पर, आप अपने पिछले जैब्स की डिटेल देख पाएंगे। प्रीकॉशनरी डोज के आगे शेड्यूल ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: पिन कोड या स्टेट और जिले का इस्तेमाल करके नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर सर्च करें।
स्टेप 5: अब उपलब्धता के अनुसार तारीख और समय चुनें और कन्फर्म बटन पर क्लिक करें।

Booster Jab बुक करते समय इन बातों पर जरूर करें गौर

कृपया ध्यान दें कि वैक्सीनेशन स्लॉट स्टेट वैक्सीनेशन सेंटर और प्राइवेट हॉस्पिटल द्वारा रोजाना सुबह 8 बजे, दोपहर 12 बजे, शाम 4 बजे और रात 8 बजे अपडेट किए जाते हैं। 12 साल या उससे अधिक उम्र के सभी लोग बूस्टर डोज के लिए एलिजिबल हैं। आप 15 मिनट के अंदर सिर्फ 20 सर्च कर सकते हैं। सर्च के ज्यादा इस्तेमाल से आपके अकाउंट पर 24 घंटे का बैन लग सकता है।