comscore

Chrome Browser के जानते हैं ये 4 धांसू फीचर्स, फेवरेट सर्च इंजन से लेकर पसंदीदा टैब तक मिलेंगे ओपेन

Chrome Browser की सेटिंग्स में जाकर यूजर्स कई नए ऑप्शन को एक्टीवेट कर सकता है। इसमें सर्च इंजन बदलने से लेकर डाउनलोड लोकेशन तक बदलने का ऑप्शन मौजूद है।

Published By: Rohit Kumar | Published: Jan 28, 2023, 10:38 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Chrome Browser की सेटिंग्स में मौजूद हैं कई ऑप्शन।
  • क्रोम ब्राउजर में बदल सकते हैं सर्च इंजन।
  • क्रोम ब्राउजर में भाषा भी बदलना का ऑप्शन मौजूद है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Chrome Browser की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। कंप्यूटर व लैपटॉप से लेकर स्मार्टफोन यूजर्तक इस ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपके इस खास फीचर्स के बारे में जानते हैं। दरअसल, इस ब्राउजर में सर्च इंजन बदलने से लेकर आप अपने फेवरेट और यूजफुल टैब को ऐसे सेट कर सकते हैं, जिसके बाद वह ऑटोमैटिक ओपेन हो जाएंगे। आइए जानते हैं इनके बारे में। news और पढें: Google Chrome यूज करने वाले तुरंत करें ये काम, भारत सरकार ने दी बड़ी सुरक्षा चेतावनी

Google Chrome में बदल सकते हैं सर्च इंजन कैसे बदलें

क्रोम ब्राउजर में मौजूद डिफॉल्ट सर्च इंजन को बदलना चाहते हैं, तो उसका ऑप्शन भी इसमें है। दरअसल, क्रोम की सेटिंग्स में जाने के बाद लेफ्ट साइड बार से सर्च इंजन का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें Yahoo Bing जैसे ऑप्शन भी हैं। news और पढें: Google Chrome में आया Gemini AI, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स रोजमर्रा के काम भी होगा आसान

Autofill मे है पासवर्ड मैनेजर और एड्रेस आदि

क्रोम ब्राउजर की सेटिंग्स में मौजूद Autofill सेक्शन में जाकर यूजर्स पासवर्ड मैनेजर को जाकर चेक कर सकते हैं, या उन्हें डिलीट भी कर सकते हैं। अगर ब्राउजर में आपके बैंक के कार्ड की डिटेल्स सेव है, तो उसे भी डिलेट कर सकते हैं। news और पढें: Google Chrome यूजर्स के लिए खतरे की घंटी, सरकार ने दी बड़ी चेतावनी, तुरंत करें ये काम

On startup में हैं कई फीचर्स

क्रोम ब्राउजर में On startup सेक्शन मौजूद है। इसमें यूजर्स न्यू टैब को कस्टमाइज कर सकते हैं, यानी जब भी वह उसे ओपेन करेंगे तो वह खाली ओपेन होगा या फिर आपने जिसे बंद किया था वहां से ओपेन होगा और तीसरे ऑप्शन से यूजर्स उन वेब पेज को ऑटोमैटिक पर सेट कर सकते हैं, जो ब्राउजर खोलते ही ओपेन हो जाएंगे।

डाउनलोड लोकेशन बदलना है आसान

क्रोम ब्राउजर से जो भी कंटेंट डाउनलोड करते हैं, वे कंप्यूटर या लैपटॉप में एक लोकेशन में सेव होते हैं। अगर यूजर्स चाहें तो क्रोम ब्राउजर की सेटिंग्स में मौजूद डाउनलोड ऑप्शन में जाकर उसे बदल सकते हैं। अक्सर फोटो, वीडियो या फिर डीपीएफ फाइल आदि को डाउनलोड किया जाता है।

भाषा बदलना है आसान

क्रोम ब्राउजर की सेटिंग्स में जाकर लेफ्ट साइड के बार में लैंग्वेज का भी ऑप्शन है। लैंग्वेज में जाकर यूजर्स हिंदी समेत अन्य भारतीय भाषाओं को चुन सकते हैं। साथ ही ट्रांसलेटेड पेज को बदल सकते हैं।

स्पेलिंग चेक भी मौजूद

क्रोम ब्राउजर के अंदर बेसिक स्पेलिंग चेक करने का भी ऑप्शन मौजूद है। स्पेलिंग चेक में यूजर्स इंग्लिश, हिंदी और दूसरी भाषाएं मौजूद हैं।