
Chrome Browser की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। कंप्यूटर व लैपटॉप से लेकर स्मार्टफोन यूजर्तक इस ब्राउजर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपके इस खास फीचर्स के बारे में जानते हैं। दरअसल, इस ब्राउजर में सर्च इंजन बदलने से लेकर आप अपने फेवरेट और यूजफुल टैब को ऐसे सेट कर सकते हैं, जिसके बाद वह ऑटोमैटिक ओपेन हो जाएंगे। आइए जानते हैं इनके बारे में।
क्रोम ब्राउजर में मौजूद डिफॉल्ट सर्च इंजन को बदलना चाहते हैं, तो उसका ऑप्शन भी इसमें है। दरअसल, क्रोम की सेटिंग्स में जाने के बाद लेफ्ट साइड बार से सर्च इंजन का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें Yahoo Bing जैसे ऑप्शन भी हैं।
क्रोम ब्राउजर की सेटिंग्स में मौजूद Autofill सेक्शन में जाकर यूजर्स पासवर्ड मैनेजर को जाकर चेक कर सकते हैं, या उन्हें डिलीट भी कर सकते हैं। अगर ब्राउजर में आपके बैंक के कार्ड की डिटेल्स सेव है, तो उसे भी डिलेट कर सकते हैं।
क्रोम ब्राउजर में On startup सेक्शन मौजूद है। इसमें यूजर्स न्यू टैब को कस्टमाइज कर सकते हैं, यानी जब भी वह उसे ओपेन करेंगे तो वह खाली ओपेन होगा या फिर आपने जिसे बंद किया था वहां से ओपेन होगा और तीसरे ऑप्शन से यूजर्स उन वेब पेज को ऑटोमैटिक पर सेट कर सकते हैं, जो ब्राउजर खोलते ही ओपेन हो जाएंगे।
क्रोम ब्राउजर से जो भी कंटेंट डाउनलोड करते हैं, वे कंप्यूटर या लैपटॉप में एक लोकेशन में सेव होते हैं। अगर यूजर्स चाहें तो क्रोम ब्राउजर की सेटिंग्स में मौजूद डाउनलोड ऑप्शन में जाकर उसे बदल सकते हैं। अक्सर फोटो, वीडियो या फिर डीपीएफ फाइल आदि को डाउनलोड किया जाता है।
क्रोम ब्राउजर की सेटिंग्स में जाकर लेफ्ट साइड के बार में लैंग्वेज का भी ऑप्शन है। लैंग्वेज में जाकर यूजर्स हिंदी समेत अन्य भारतीय भाषाओं को चुन सकते हैं। साथ ही ट्रांसलेटेड पेज को बदल सकते हैं।
क्रोम ब्राउजर के अंदर बेसिक स्पेलिंग चेक करने का भी ऑप्शन मौजूद है। स्पेलिंग चेक में यूजर्स इंग्लिश, हिंदी और दूसरी भाषाएं मौजूद हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language