comscore

ChatGPT एंड्रॉइड ऐप फोन में कैसे करें डाउनलोड व लॉग-इन, जानें सभी सवालों के जवाब यहां

ChatGPT एंड्रॉइड ऐप लॉन्च हो गया है। इस ऐप को Android version 6 या इससे नए वर्जन वाले यूजर्स ही डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप भी झटपट अपने सभी सवालों के जवाब के लिए इस AI सक्षम ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं, तो जान लें स्टेप-बाय-स्टेप फुल प्रोसेस।

Published By: Manisha | Published: Jul 26, 2023, 10:47 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • ChatGPT iOS यूजर्स के लिए मई में हुआ था लॉन्च
  • जुलाई में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए आ गया ऐप
  • भारत समेत 4 देशों में ही उपलब्ध हुआ है चैटजीपीटी एंड्रॉइड ऐप
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

How to Download ChatGPT Android App: चैटजीपीटी एंड्रॉइड ऐप भारत, अमेरिका, बांग्लादेश और ब्राजील में लाइव हो गया है। कुछ दिन पहले ही OpenAI ने इस ऐप को Google Play Store पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए लिस्ट किया था। वहीं, अब इस फाइनली सभी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। ChatGPT एंड्रॉइड ऐप को Android version 6 या इससे नए वर्जन वाले यूजर्स ही डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप भी झटपट अपने सभी सवालों के जवाब के लिए इस AI सक्षम ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं, तो जान लें स्टेप-बाय-स्टेप फुल प्रोसेस। news और पढें: Google के CEO ने ChatGPT को लेकर कही बड़ी बात, खुलकर AI के बारे में क्या बोले सुंदर पिचाई

Google Play Store से ChatGPT Android App ऐसे करें डाउनलोड

पहला स्टेप- ChatGPT  ऐप डाउनलोड के लिए अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन में सबसे पहले Google Play Store ओपन करें। news और पढें: ChatGPT में जल्द आने वाला है एडल्ट फीचर, अब कर सकते है रोमांटिक चैट

दूसरा स्टेप- अब सर्च बार में जाकर ChatGPT ऐप टाइप करके सर्च करें। news और पढें: Google Nano Banana और ChatGPT को टक्कर देगा यह AI टूल, मिलेंगी फोटोरियलिस्टिक इमेज

तीसरा स्टेप- यहां आपको चैटजीपीटी ऐप डाउनलोड के लिए उपलब्ध मिलेगा।

चौथा स्टेप- डाउनलोड कर अपने फोन में इस ऐप को इंस्टॉल कर लें।

ChatGPT ऐप डाउनलोड के बाद यूं करें लॉग-इन

पहला स्टेप- ऐप डाउनलोड के बाद उसे ओपन करें।

दूसरा स्टेप- ऐप एक्सेस के लिए आपको सबसे पहले ऐप में लॉग-इन करना होगा।

तीसरा स्टेप- चैटजीपीटी को आप अपने Gmail या फिर Facebook अकाउंट से लॉग-इन कर सकते हैं।

चौथा- अगर आपका पहले कोई चैटजीपीटी अकाउंट बना हुआ है, तो लॉग-इन आईडी व पासवर्ड से ऐप ओपन कर सकते हैं।

ChatGPT ऐप का कैसे करें इस्तेमाल?

अब आपका चैटजीपीटी ऐप इस्तेमाल के लिए तैयार है। आप अपने किसी भी सवाल का जवाब इस AI चैटबॉट से ले सकते है। इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको बॉटम में आ रहे टेक्स्ट बार पर अपना सवाल लिखना होगा। सवाल लिखकर जैसे ही आप एंटर करेंगे, आपको जवाब ऊपर की ओर प्राप्त हो जाएगा। ध्यान रहे फिलहाल इस ऐप को अंग्रेजी व अन्य इंटरनेशनल भाषाओं के साथ पेश किया गया है। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले दिनों में इस ऐप में हिंदी व अन्य क्षेत्रिय भाषाओं को भी शामिल कर लिया जाएगा। यह ऐप का फ्री वर्जन है, इसके अलावा आप ChatGPT Plus का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं, जिसकी कीमत 1,999 रुपये प्रति महीना है।

iOS यूजर्स

आपको बता दें, इस ऐप को अभी जुलाई में एंड्रॉइड यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। वहीं, iOS यूजर्स के लिए इस ऐप को दो महीने पहले मई में ही उपलब्ध करा दिया गया था।