comscore

कहीं आप तो नहीं हो रहे Call Recording का शिकार, इस आसान ट्रिक से लगाएं पता

अगर आपको फोन कॉल के दौरान तरह-तरह की आवाजें सुनाई देती हैं, तो इसका मतलब है आपकी Call Record हो रही है। डिटेल में जानिए इसके बारे में...

Published By: Swati Jha | Published: Jan 02, 2023, 08:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

यूजर्स की मर्जी के बिना Call Recording करना भारत सहित दुनिया भर के कई देशों में इल्लीगल है। कॉल रिकॉर्ड करना अनएथिकल और अधिकार का उल्लंघन माना जाता है। इसी वजह से गूगल ने इस साल की शुरुआत में सभी Third Party Call Recording App को प्ले स्टोर से हटा दिया था। मौजूदा समय में यदि आपको कोई कॉल रिकॉर्ड करनी है, तो आपको डिवाइस में मिलने इन-बिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर पर निर्भर रहना पड़ता है। news और पढें: सर्दियों में AC खरीदना फायदेमंद या नुकसानदायक? यह जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी!

कई मामलों में, अगर कोई आपकी कॉल रिकॉर्ड कर रहा है, तो आपको बातचीत से पहले एक सिग्नल सुनाई देता है। हालांकि कुछ मामलों में, यह बताना मुश्किल होता है कि कोई आपके फोन कॉल को रिकॉर्ड कर रहा है या नहीं। news और पढें: क्या आप भी फोन का चार्जर या घर की और भी चीजें प्लग में लगी छोड़ देते हैं? तुरंत बंद कर दें ये आदत, पड़ सकता है महंगा

Call Recording का इस ट्रिक से लगाएं पता

यहां हम एक छोटी सी ट्रिक के बारे में बता रहे हैं, जो आपको अनचाही रिकॉर्डिंग से सुरक्षित रहने में मदद कर सकती है। यह ट्रिक काफी आसान है और इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी एडिशनल ऐप या फाइल की जरूरत नहीं है। news और पढें: क्या आपके पार्टनर ने फोन में छिपा रखी है Dating App? ऐसे चुपके से लगाएं पता

‘बीप’ की आवाज को नोटिस करें

किसी से फोन कॉल पर बात करते समय सुनाई देने वाली बीप की आवाज पर ध्यान देना चाहिए। अगर आप कॉल के दौरान अक्सर बीप की आवाज सुनते हैं, तो इसका मतलब है कि आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही है।

यदि आपको फोन कॉल आने पर लंबी बीप की आवाज सुनाई देती है, तो यह भी इसी बात का इशारा है कि आपकी Call Record की जा रही है। हालांकि अगर आप कोई लेटेस्ट स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। नए स्मार्टफोन्स कॉल रिकॉर्डिंग के बारे में खुद ही अलर्ट कर देते हैं।

बीप के अलावा, अगर आप कॉल पर रेगुलर गैप पर कोई दूसरी आवाज सुनते हैं, तो इसका मतलब है कि आपकी कॉल रिकॉर्ड की जा सकती है।