06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Android के 3 सीक्रेट फीचर्स, सस्ता फोन भी लगेगा iPhone से बेहतर

Android 3 best tricks: आज हम आपको एंड्रॉइड की 3 ऐसी सीक्रेट ट्रिक्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आपको अपने सस्ते एंड्रॉइड फोन में भी मिलेगा iPhone जैसा मजा।

Published By: Manisha

Published: Aug 12, 2024, 07:30 PM IST

Microsoft - 2024-08-12T192911.821

Story Highlights

  • Android की 3 बढ़िया ट्रिक
  • सस्ते एंड्रॉइड फोन को बना देंगी महंगा
  • कम ही लोग करते हैं इन फीचर्स का इस्तेमाल

Android का इस्तेमाल भारत में iOS की तुलना में ज्यादा किया जाता है। हालांकि, फिर भी हर कोई iPhone खरीदने की चाहत रखता है। इसकी वजह आईफोन के साथ आने वाले कई एडवांस फीचर होते हैं, जो कि आपकी डेली लाइफ को आसान बना देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आईओएस की तरह एंड्रॉइड भी अपने यूजर्स के लिए ऐसे कई काम के फीचर्स लेकर आता है, जिससे उनकी डेली लाइफ काफी आसान हो जाती है। हालांकि, ज्यादातर लोग इन फीचर्स से अनजान होते हैं। आज हम आपको Android के 3 ऐसे सीक्रेट फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल करके आपको अपना सस्ता एंड्रॉइड फोन भी आईफोन से बेहतर लगेगा।

Google Assistant

iPhone की Siri को तो हर कोई जानता है। Siri आईफोन का एडवांस फीचर है, जिसके जरिए यूजर्स अपने कई काम पूरे कराते हैं। आईफोन यूजर्स की तरह Android यूजर्स भी इस सुविधा का आनंद ले सकते हैं। हालांकि, एंड्रॉइड यूजर्स के लिए यह सुविधा Google Assistant के जरिए मिलती है। आप अपने एंड्रॉइड फोन में Google Assistant एक्टिवेट करके उससे कई टास्क पूरे करा सकते हैं। आपको बस OK Google बोलकर अपनी कमांड देनी है। गूगल असिस्टेंट आपके लिए किसी को कॉल लगाने से लेकर अलार्म सेट करने तक का काम करता है।

W लिखकर खोलें WhatsApp

एंड्रॉइड में इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले सेटिंग्स में जाना होगा। इसके बाद Shortcuts and Accessibility वाले ऑप्शन पर जाएं। अब Smart Motion पर टैप करके Smart Wake पर जाएं। यहां आपको Draw W to launch Whatsapp वाले टॉगल को ऑन कर देना है। इसके बाद जब भी आपका फोन लॉक हो, आप सिर्फ स्क्रीन पर W लिखकर व्हाट्सऐप ओपन कर सकेंगे। Whatsapp ओपन करने के साथ-साथ आप इस फीचर में C के जरिए Call लगा सकते हैं। M से Music ओपन कर सकते हैं। F से Facebook चला सकते हैं।

TRENDING NOW

Digital Wellbeing

Digital Wellbeing फीचर आपके स्वास्थ्य का ध्यान रखने में मदद करता है। डिजिटल दौर में जहां हम हर टाइम फोन में लगे रहते हैं, इसी बीच एंड्रॉइड का यह फीचर आपको फोन बंद करके सोने का निर्देश देता है। आप Bedtime सेट कर सकते हैं। इस फीचर को सेट करने के बाद एक समय बाद आपका फोन Black And White हो जाता है, जिससे आपका संकेत मिलेंगे कि अब सोने का समय आ चुका है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language