comscore

JioHotstar का नया 79 रुपये का प्लान हुआ लॉन्च, इस दिन से होगा लाइव

JioHotstar ने अपने ग्राहकों के लिए नया किफायती प्लान लॉन्च किया है। जो यूजर्स कम दाम में मोबाइल पर JioHotstar को देखना चाहते हैं, यह प्लान उनके काम आने वाला है। यहां जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jan 19, 2026, 05:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

JioHotstar ने अपने ग्राहकों के लिए नया मंथली प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए पेश किया गया, जो कि टीवी की तरह जियोहॉस्टार को अपने मोबाइल फोन पर स्ट्रीम करना पसंद करते हैं। इसके अलावा, इस प्लान में आपको हॉलीवुड कॉन्टेंट के अलावा सभी कॉन्टेंट का एक्सेस मिलने वाला है। अगर आप हॉलीवुड कॉन्टेंट स्ट्रीम करना चाहते हैं, तो आपको कंपनी के एड-ऑन प्लान का रूख करना होगा। यहां जानें डिटेल्स। news और पढें: सिर्फ 1 रुपये में मिल रहा JioHotstar Premium सब्सक्रिप्शन! X पोस्ट वायरल, ऐसे चेक करें डील

JioHotstar New Monthly Plan Launch

कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए नया JioHotstar मंथली प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत मात्र 79 रुपये है। जैसे कि हमने बताया यह कंपनी का मंथली प्लान है, जो कि सिर्फ 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा, यह प्लान यूजर्स के लिए 28 जनवरी से लाइव होगा। news और पढें: IND vs AUS T20: ऑफिस में मोबाइल फोन पर देखें Live मैच, धांसू तरीका

इस प्लान को लॉन्च करने का उद्देश्य ओटीटी प्लेटफॉर्म की उपलब्धता उन ग्राहकों तक कम दाम में पहुंचाना है, जो कि टीवी की जगह मोबाइल पर ओटीटी स्ट्रीम करते हैं। इसके अलावा, यह एड-सपोर्ट के साथ आने वाला प्लान है, जिसमें कॉन्टेंट के साथ-साथ आपको विज्ञापन भी देखने को मिलेंगे। news और पढें: IND W vs BAN W Live: संडे की छुट्टी में जाना पड़ रहा है घर से बाहर, मोबाइल पर ऐसे देखें मैच लाइव

Hollywood Add on Plans

जैसे कि हमने बताया इस प्लान में सभी तरह के कॉन्टेंट शामिल है। बस कंपनी ने इसमें हॉलीवुड कॉन्टेंट को शामिल नहीं किया है। हॉलीवुड कॉन्टेंट के लिए आपको अलग से एड-ऑन प्लान लेना होगा। कंपनी तीन तरह के Hollywood Add on प्लान लेकर आती है, जिसमें 49 रुपये, 129 रुपये व 399 प्लान शामिल है।

कंपनी के पोर्टफोलियो में 79 के अलावा, एक 149 रुपये का भी प्लान शामिल है। यह कंपनी का 3 महीने चलने वाला प्लान है। इस प्लान में भी यूजर्स को सिर्फ 1 मोबाइल डिवाइस का एक्सेस मिलता है।

अगर आप सालभर का प्लान एक्टिवेट कराना चाहते हैं, तो आपके लिए 499 रुपये का प्लान भी उपलब्ध है। इस प्लान में आपको 70 रुपये व 149 रुपये वाले प्लान के ही बेनेफिट्स मिलेंगे। बस यह प्लान पूरे साल के लिए आपको उपलब्ध होगा।