भारतीय बाजार में फिलहाल कई किफायती 5G स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। देसी ब्रांड Lava ने कुछ महीने पहले कम कीमत में Blaze 5G लॉन्च किया है। इस फोन की कीमत 11 हजार रुपये से कम है और इसमें बड़ी स्क्रीन से लेकर दमदार प्रोसेसर और तगड़ी बैटरी तक मिलती है। हमने Lava Blaze 5G का कुछ दिन तक इस्तेमाल करके एक रिव्यू तैयार किया है, जिससे आप जान सकेंगे क्या वाकई यह 5G डिवाइस खरीदने लायक है या नहीं। Also Read - Lava Blaze 5G फोन का नया 6GB RAM वेरिएंट भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
Lava Blaze 5G के स्पेसिफिकेशन
- 6.5 इंच की LCD स्क्रीन
- MediaTek Dimensity 700 चिपसेट
- 50MP का कैमरा
- 8MP फ्रंट कैमरा
- 4GB RAM
- 3GB वर्चुअल RAM
- 128GB Storage
- 5000mAh की बैटरी
Lava Blaze 5G की कीमत
Lava Blaze 5G फोन की कीमत 10,999 रुपये है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ग्लास ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
Lava Blaze 5G का डिजाइन और डिस्प्ले
Lava Blaze 5G स्मार्टफोन का डिजाइन कीमत के लिहाज से अच्छा है। इसकी बॉडी में प्लास्टिक मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है। फोन के डिस्प्ले में ट्रेडिशनल वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन मिलता है। इसके ऐज फ्लैट हैं और बॉटम में बड़ा बेजल है। इसको हाथ में आसानी से कैरी किया जा सकता है। फोन के दाहिने साइड में पावर बटन मिलता है, जिसके साथ फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है, जबकि लेफ्ट साइड में वॉल्यूम बटन मिलते हैं। हमने इस फोन को इस्तेमाल करने के दौरान पाया है कि फोन के बटन्स सही तरीके से काम करते हैं। इसका फिंगरप्रिंट सेंसर भी तेजी से फिंगर को स्कैन करके डिवाइस को अनलॉक करता है। वहीं, फेस अनलॉक भी सही से काम करता है।
फोन के बैक साइड की बात करें, तो इसके बैक-पैनल में ग्लास का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से यह प्रीमियम दिखता है। इसके रियर-पैनल पर उंगलियों की निशान नहीं पड़ते हैं। इसके अलावा, हैंडसेट में Hybrid सिम, माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट सहित बॉटम में 3.5mm ऑडियो जैक, माइक्रोफोन, USB-C पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिए गए हैं।
लावा ब्लेज 5G में 6.5 इंच का HD IPS डिस्प्ले मिलता है। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से सेटिंग में जाकर 60Hz और 90Hz रिफ्रेश रेट में किसी एक को चुन सकते हैं। इस फोन के डिस्प्ले में एक कमी यह है कि सीधी सनलाइट यानी धूप में फोन को ऑपरेट करना काफी मुश्किल हो जाता है। हालांकि, छांव में इसका डिस्प्ले सही से काम करता है और इसका टच भी काफी स्मूथ है। इसके डिस्प्ले में डार्क-मोड, नाइट लाइट और Adaptive ब्राइटनेस जैसे फीचर मिलते हैं।
Lava Blaze 5G की परफॉर्मेंस
Lava Blaze 5G में दमदार स्पीकर मिलता है, जो लाउड साउंड प्रोड्यूस करता है। साउंड को लेकर हमें किसी तरह की समस्या नहीं है। हैंडसेट में Android 12, MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ-साथ 4GB RAM, 3GB वर्चुअल रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। परफॉर्मेंस के मामले में यह फोन डेली यूज में फोन ठीक से काम करता है। हेवी यूसेज और चार्जिंग के वक्त डिवाइस हैंग या गर्म भी नहीं होता है।
गेमिंग की बात करें, तो लावा ब्लेज 5जी पर Asphalt 9, NFS No Limits और Modern Combat 5 जैसे हेवी गेम्स को खेले जा सकते हैं। गेम खेलने का मजा तब दोगुना हो जाता है, जब गेम को फोन में मौजूद Game Space ऐप का इस्तेमाल किया जाए। क्योंकि यह ऐप मोबाइल गेम को ऑप्टिमाइज कर देता है, जिससे गेम बिना हैंग हुए चलता है। इसके अलावा, ऐप में बैकग्राउंड कॉल पॉज करने जैसी कई सुविधाएं भी मिलती हैं।
Lava Blaze 5G की बैटरी
लावा ब्लेज 5G स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है, जो 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसे 12W के चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 2.50 घंटे में फुल चार्ज होती है। लेकिन हमने रिव्यू में पाया कि इसकी बैटरी को जीरो से 100 प्रतिशत चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है। इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद पूरे 3 दिन तक आराम से चल जाती है।
Lava Blaze 5G का कैमरा
लावा ब्लेज 5जी में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का मेन, 2MP का मैक्रो और एक VGA सेंसर मौजूद है, जबकि फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है। साथ ही, फोन में पोट्रेट, ब्यूटी, यूएचडी, टाइम-लैप्स, प्रो और स्लो-मोशन जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। अब कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका बैक कैमरा डे-लाइट में क्लियर पिक्चर क्लिक करता है, हालांकि लो-लाइट में फोटो ब्लर हो जाती है। सैंपल फोटोज में न्वाइज भी देखने को मिली है।
नाइट मोड में क्लिक की गई फोटो को देखने से पता चलता है कि सेंसर ने तस्वीर में कलर को बढ़ा दिया है, जिससे पिक्चर काफी ब्राइट हो गई है। इसका मैक्रो लेंस भी ठीक-ठाक काम करता है। इसके अलावा कैमरा में 4एक्स का जूम भी मिलता है, लेकिन फूल जूम करने पर ऑब्जेक्ट की शार्पनेस कम हो जाती है और फोटो काफी ब्लर हो जाती है।
फ्रंट कैमरा
हमने रिव्यू के दौरान यह पाया कि लावा ब्लेज 5जी से ली गई सेल्फी काफी ब्राइट है और इसमें कलर का भी अच्छा इस्तेमाल हुआ है। हालांकि, फ्रंट कैमरा फोटो में नेचुरल कलर को पूरी तरह से खत्म कर देता है।
क्या वाकई खरीदने लायक है यह स्मार्टफोन?
अगर, आप कम बजट में अच्छा 5G फोन खरीदना चाहते हैं तो आप आंख बंद करके Lava Blaze 5G को चुन सकते हैं। क्योंकि 11,000 से कम में आपको दमदार प्रोसेसर, पावरफुल बैटरी के साथ बड़ी स्क्रीन मिलती है। गेमिंग के लिहाज से भी यह डिवाइस इस कीमत में एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है यानी इसे एक वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन कहा जा सकता है।