comscore

iQOO Neo 10 Review: गेमिंग से लेकर बैटरी तक, कैसा है यह धाकड़ 5G स्मार्टफोन ?

IQOO Neo 10 Review: iQOO Neo 10 कंपनी का लेटेस्ट गेमिंग फोन है, जो 7000mAh की बड़ी बैटरी, बड़े डिस्प्ले और Snapdragon 8s Gen 4 के साथ आता है। हम आपके लिए इसका रिव्यू लेकर आए हैं, जिससे आप जान सकेंगे कि इसे खरीदना समझदारी है या नहीं।

Published By: Ajay Verma | Published: Jun 22, 2025, 10:53 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iQOO Neo 10 Review: आइक्यू की निओ सीरीज गेमर्स के बीच बहुत पॉपुलर है। यही कारण है कि इस लाइनअप को हर साल अपडेट कर नए डिवाइस जोड़े जाते हैं। इस वर्ष की शुरुआत में iQOO Neo 10R को लॉन्च किया गया था। अब iQOO Neo 10 को भारतीय बाजार में उतारा गया है। यह कंपनी का नया गेमिंग स्मार्टफोन है, जो आइक्यू क्यू 1 ग्राफिक चिप और क्वालकॉम के Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और 120 वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 7000mAh की जंबो बैटरी मिलती है। इसमें 512GB स्टोरेज के साथ 50MP का कैमरा मिलता है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या वाकई में यह फोन गेमिंग तक सीमित है या फिर फोटोग्राफी व डेली यूसेज के मामले भी बढ़िया है, तो हम आपको इसका जवाब इस रिव्यू में देने वाले हैं… news और पढें: Amazon Great Indian Festival Sale: 30 हजार से कम में खरीदें गेमिंग फोन, मक्खन जैसा मिलेगा डिस्प्ले

iQOO Neo 10 की कीमत

कंपनी ने आइक्यू निओ 10 को चार स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। इस स्मार्टफोन के 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत क्रमश: 31,999 रुपये व 33,999 रुपये है। इसका 12GB+256GB वेरिएंट 35,999 रुपये में मिल रहा है। इसके टॉप मॉडल यानी 16GB+512GB वेरिएंट को 40,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। news और पढें: Best 7000mAh battery Phones: बार-बार फोन चार्ज करने की टेंशन खत्म, सस्ते में खरीदें 7000mAh जंबो बैटरी वाले 5G फोन

news और पढें: 7000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और AMOLED डिस्प्ले वाले iQOO फोन पर Classy Deal, 1610 पर मंथ देकर बनाएं अपना

iQOO Neo 10 के स्पेसिफिकेशन

आइक्यू निओ 10 Android 15 पर आधारित Funtouch OS 15 पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED फ्लैट डिस्प्ले है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 5500 निट्स और रिप्रेश रेट 144Hz है। फास्ट वर्किंग के लिए मोबाइल फोन में Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर और Adreno 825 GPU दिया गया है। इसमें 16GB तक रैम व 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें पहला 50MP का पोट्रेट लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है। वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 7000mAh की है। इसको 120W फास्ट चार्जिंग वाले चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।

अन्य स्पेक्स पर नजर डालें, तो स्मार्टफोन में फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर से लेकर वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट तक मिलता है।

iQOO Neo 10 का डिजाइन और डिस्प्ले

आइक्यू निओ 10 को Inferno Red और Titanium Chrome कलर में लाया गया है। हमारे पास रिव्यू के लिए Titanium Chrome कलर वाला मॉडल आया है। इस डिवाइस का डिजाइन कंपनी के पुराने स्मार्टफोन से मिलता-जुलता है। इसका बैक-पैनल प्लास्टिक का बना है, जो काफी ग्लॉसी है। इससे फोन को प्रीमियम लुक मिलता है और इस पर उंगलियों की छाप भी नहीं पड़ती है।

स्मार्टफोन के रियर पैनल में बड़ा कैमरा मॉड्यूल है, जिस पर ग्लास की कोटिंग की गई है। यह बाहर की ओर उभरा हुआ है। इसके राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं, जबकि बॉटम में स्पीकर ग्रिल, चार्जिंग पोर्ट और सिम कार्ड ट्रे दी गई है। सुरक्षा के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस लॉक मिलता है, जो सही काम करते हैं। दोनों फीचर हैंडसेट को अनलॉक करने में ज्यादा समय नहीं लेते हैं।

इस 5जी फोन का वजन ज्यादा है और आकार बड़ा है। इस कारण फोन को आसानी नहीं पकड़ा जा सकता है। इसे एक हाथ से भी इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। यदि आप एक साथ दो फोन कैरी कर रहे हैं, तो इस स्थिति में फोन्स को मैनेज करना बहुत मुश्किल हो जाता है।

अब डिस्प्ले की बात करें, तो निओ 10 में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है, जिससे स्मूथ टच एक्सपीरियंस मिलता है। इसे 60Hz पर भी सेट किया जा सकता है। इसकी ब्राइटनेस भी बेहतर है। इससे स्मार्टफोन की विजिबिलिटी तेज रौशनी में बरकरार रखती है। यानी कि इसका उपयोग आउटडोर में आसानी किया जा सकता है।

HDR10+

इस फोन की स्क्रीन को HDR10+ का सपोर्ट मिला है। इससे डिस्प्ले में उम्दा डिटेल और कलर देखने को मिलते हैं। आसान शब्दों में कहें, तो इस सुविधा से पिक्चर क्वालिटी निखर जाती है। इससे मूवी देखने और ऑनलाइन गेम खेलने का मजा दोगुना हो जाएगा। कुल मिलाकर कहें, तो डिवाइस का डिस्प्ले शानदार है।

iQOO Neo 10 की परफॉर्मेंस

आइक्यू निओ 10 में क्वालकॉम की Snapdragon 8s Gen 4 चिप के साथ-साथ Supercomputing Chip Q1, LPDDR5x रैम और यूएफएस 4.1 स्टोरेज दी गई है। इन सब की बदौलत स्मार्टफोन बेहतर काम करता है। इस पर ऐप फटाफट ओपन होते हैं। इस पर इंस्टाग्राम पोस्ट स्क्रॉल करने के साथ ऑनलाइन फिल्म और वेब सीरीज देखने जैसे मल्टी-टास्किंग कार्य आसानी से किए जा सकते हैं। इसमें ब्लॉटवेयर भी नहीं है।

यह फोन गेमिंग के मामले में भी अव्वल है। रिव्यू के दौरान जब हमने इस फोन पर BGMI और Need For Speed जैसे हैवी गेम को कई घंटे खेलकर देखा, तो इसमें फ्रेम-ड्रॉप की समस्या नहीं देखने को मिली और न ही यह एक बार भी हैंग हुआ। हालांकि, बीच में यह हल्का गर्म हुआ था, लेकिन बाद में अपने आप नॉर्मल हो गया। इस बीच फोन में बहुत ज्यादा हीटिंग की समस्या नहीं आई।

रोजमर्रा के काम

डेली यूसेज के लिए iQOO Neo 10 बेस्ट है। इस स्मार्टफोन पर रोजमर्रा के काम जैसे कॉलिंग, सोशल मीडिया, चैटिंग आदि आसानी से किए जा सकते हैं। बैकग्राउंड में ऐप ओपन होने के बाद भी यह स्मूथली रन करता है। इसमें Android 15 से लैस Funtouch OS 15 मिलता है। इसका इंटरफेस भी सरल है। इसके फॉन्ट-आइकन की शेप और उसके आकार को सेटिंग में जाकर घटाया व बढ़ाया जा सकता है। साथ ही, होम स्क्रीन भी कस्टामाइज करने की सुविधा मिलती है। यदि Moster Mode ऑन कर दिया जाए, तो डिवाइस की परफॉर्म कई गुना बढ़ जाती है, लेकिन इससे हीटिंग इश्यू आने लगता है।

iQOO Neo 10 का कैमरा

आमतौर पर गेमिंग फोन का कैमरा एवरेज होता है, लेकिन आइक्यू निओ 10 के कैमरे की परफॉर्मेंस ने हमें सरप्राइज किया है। इस डिवाइस में मिलने वाला 50MP का पोट्रेट लेंस और 8MP का वाइड एंगल सेंसर उम्दा है। इसके कैमरे से डेलाइट में क्लिक की गई तस्वीर शानदार आती हैं। इनमें भरपूर कलर और डिटेल देखने को मिलती है। इन फोटो की शार्पनेस भी बहुत अच्छी हैं। इनमें नॉइस भी देखने को नहीं मिलती है।

इसका पोट्रेट लेंस 2X तक जूम करता है। इसकी खूबी है कि यह ऑब्जेक्ट को अच्छी तरह से फोकस करके बैकग्राउंड को पूरी तरह से ब्लर कर देता है, जिससे शानदार फोटो आती है। इसका वाइड एंगल सेंसर भी बढ़िया काम करता है, लेकिन नाइट मोड ने हमें निराश किया है। इस मोड में ली गई फोटो हल्की ब्लर हो जाती है और फोकस ऑब्जेक्ट से हट जाता है। फोटो कैप्चर करने में भी समय लगता है।

लो-लाइट में खींची गई फोटो अच्छी हैं, लेकिन जूम करने पर नॉइस देखने को मिलती है। वीडियो रिकॉर्डिंग की बात करें, तो इसके कैमरे से 4के रेजलूशन पर वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है।

कैमरा फीचर्स

इस स्मार्टफोन में Snapshot, Ultra HD Document और सुपरमून जैसे तमाम कैमरा फीचर्स दिए गए हैं, जो सही काम करते हैं। दिन की रौशनी में इन फीचर के माध्यम से क्लिक की गई इमेज बहुत डिटेल व कलर के साथ आती हैं। अब 32MP सेल्फी कैमरा पर आएं, तो यह क्लियर इमेज क्लिक करने के लिए हर बार ब्राइटनेस बढ़ा देता है। इससे खींची गई सेल्फी में बैलेंस्ड कलर और डिटेल देखने को मिलती है। इसका OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) भी सही काम करता है।

iQOO Neo 10 की बैटरी

iQOO Neo 10 फोन निओ सीरीज का पहला डिवाइस है, जो 7000mAh की पावरपैक्ड बैटरी के साथ आता है। इस फोन की बैटरी सिंगल चार्ज में नॉर्मल इस्तेमाल के साथ 2 से 3 दिन तक चलती है। हैवी यूसेज और मॉन्सटर मोड के ऑन होने से बैटरी तेजी से ड्रेन होती है और 25 से 26 घंटे तक काम करती है।

इस फोन के साथ 120W का चार्जर मिलता है, जो इस फोन की बैटरी को सिर्फ 20 मिनट में 50 प्रतिशत और 40 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज कर देता है। इसके चार्जिंग टाइम को फास्ट चार्जिंग फीचर से और भी कम किया जा सकता है, मगर इससे फोन गर्म होने लगता है।

साउंड और कनेक्टिविटी

आइक्यू के इस स्मार्टफोन में स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। इनकी साउंड बहुत क्रिस्प और शानदार है। फुल वॉल्यूम होने पर साउंड जरा-सी भी नहीं फटती है। साउंड बूस्टर मोड के जरिए वॉल्यूम लेवल को 300 प्रतिश तक बढ़ाया जा सकता है। इससे अलग से स्पीकर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है और साउंड भी बेहतर आती है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, डुअल सिम और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है, जो बिल्कुल सही काम करते हैं।

वर्डिक्ट

31,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आने वाला iQOO Neo 10 शानदार मल्टीटास्कर स्मार्टफोन है। चाहे बैटरी हो या फिर डिस्प्ले, यह स्मार्टफोन हर मामले में खरा उतरा है। यह उन यूजर्स के लिए एकदम परफेक्ट है, जो गेमिंग के साथ-साथ बड़ी स्क्रीन और लंबी बैटरी लाइफ को प्राथमिकता देते हैं।