17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

VOOT के रिचार्ज पर फ्री मिल रहा JioCinema Premium सब्सक्रिप्शन, वो भी पूरे 6 महीने के लिए

VOOT Select यूजर्स को 6 महीने तक का JioCinema Premium सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिल रहा है। जानें कैसे करें अप्लाई-

Published By: Manisha

Published: May 31, 2023, 05:51 PM IST

voot

Story Highlights

  • JioCinema Premium सब्सक्रिप्शन प्लान हाल ही में हुआ लॉन्च
  • प्लान की कीमत 999 रुपये प्रति वर्ष है
  • जल्द JioCinema और Voot का होगा मर्जर

JioCinema Premium सब्सक्रिप्शन प्लान इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। हालांकि, अब भी JioCinema पर कई कॉन्टेंट यूजर्स फ्री में देखने के लिए उपलब्ध है। ऐसे में नए सब्सक्रिप्शन प्लान की तरफ ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को आकर्षित करने के लिए अब वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने एक नया तरीका पेश किया है। भारत में VOOT Select यूजर्स को कंपनी फ्री जियोसिनेमा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड कर रही है, वो भी पूरे 6 महीने के लिए। बता दें, JioCinema और VOOT का मर्जर अब अपने आखिरी चरण पर है, ऐसे में अब वूट यूजर्स को कंपनी फ्री में जियोसिनेमा प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन दे रही है। आइए जानते हैं डिटेल्स।

Mysmartprice की लेटेस्ट रिपोर्ट में DesiDime का हवाला देते हुए जानकारी दी गई है कि VOOT Select यूजर्स को कंपनी 6 महीने तक का JioCinema Premium सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री ऑफर कर रही है। रिपोर्ट में एक Reddit यूजर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है। इस स्क्रीनशॉट में Voot Support की तरफ से एक मेल देखा जा सकता है। इस मेल में यूजर को जानकारी दी गई है कि उन्हें वूट सिलेक्ट के साथ JioCinema Premium का सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड किया जा रहा है।

यूं उठाएं ऑफर का फायदा

इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए वूट सिलेक्ट यूजर को JioCinema के हेल्प सेंटर पर जाकर इश्यू रिपोर्ट करना होगा। इसके लिए यहां क्लिक करें। अब आपको वूट सिलेक्ट सब्सक्रिप्शन वाली अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देना होगा। डिटेल्स में जाकर वूट सिलेक्ट का पेमेंट प्रूफ डालें और सबमिट कर दें।

इसके बाद आपको एक प्रोमो कोड अपनी ईमेल आईडी पर प्राप्त होगा। यह कोड वूट चुनिंदा ग्राहकों को जून तक प्रोवाइड करेगा। कोड मिलने के बाद अपने फोन में JioCinema ऐप डाउनलोड कर लें। होम पेज में जाकर More पर क्लिक करें। अब Subscribe Now पर जाएं। यहां आपको Apply Promo Code ऑप्शन पर जाकर प्रोमो कोड डालकर अप्लाई करना होगा। यह प्रोमो कोड यूजर्स को 3 या फिर 6 महीने का फ्री जियोसिनेमा सब्सक्रिप्शन देगा।

TRENDING NOW

JioCinema Premium प्लान कीमत-

JioCinema Premium प्लान की कीमत 999 रुपये है। इस प्लान की वैलिडिटी 1 साल की है। इसमें आपको फिलहाल HBO के शोज देखने को मिलेंगे। पहले ये सभी शोज Disney+ Hotstar पर उपलब्ध थे। दोनों कंपनियों के साथ साझेदारी खत्म होने के बाद ये कंटेंट Disney+ Hotstar से पिछले महीने हटा लिए गए थे। सब्सक्रिप्शन लेने के लिए आपको जियोसिनेमा ऐप में लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन करने के बाद आपको अपने प्रोफाइल वाले सेक्शन में सब्सक्राइब नाउ का विकल्प दिखेगा। इस पर टैप करते ही आप Premium सब्सक्रिप्शन ले सकेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language