06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vodafone Idea (VI) के मजे ही मजे, इन प्लान्स के साथ Bonus डेटा एकदम Free

Vodafone Idea (VI) ने टेलीकॉम बाजार में कई प्रीपेड प्लान उतारे हैं। इनमें रोजाना मिलने वाले डेटा के साथ Bonus डेटा मिल रहा है। साथ ही, अनलिमिटेड कॉलिंग जैसी सेवाएं भी दी जा रही हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Sep 05, 2024, 10:08 AM IST

Vodafone Idea (Vi)

Vodafone Idea (VI) के पास शानदार प्रीपेड प्लान्स की भरमार है। इन सभी रिचार्ज प्लान्स में हाई-स्पीड डेटा, फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी प्लान्स हैं, जिनमें रेगुलर मिलने वाले डेटा के साथ एक्स्ट्रा डेटा भी मिल रहा है। हम आपको इस आर्टिकल में इन ही प्रीपेड प्लान के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। आइयें, जानते हैं…

Vi का 349 रुपये वाला प्लान

वोडाफोन आइडिया के इस प्रीपेड प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें 5GB अतिरिक्त डेटा मिल रहा है। किसी भी नेटवर्क पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। साथ ही, 100SMS भी रोज मिलेंगे। इसके अलावा, प्रीपेड पैक में बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेट डिलाइट्स का एक्सेस दिया जा रहा है। इस पैक की वैधता 28 दिन की है।

Vi का 579 रुपये वाला प्लान

वीआई के इस प्रीपेड प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा और 100SMS मिल रहे हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। साथ ही, बिंज ऑलनाइट और वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा मिल रही है। इसके अलावा, प्लान के साथ 5GB डेटा दिया जा रहा है। इसकी वैधता 56 दिन की है।

Vi का 579 रुपये वाला प्लान

टेलीकॉम कंपनी इस रिचार्ज प्लान में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए रोज 1.5GB डेटा दे रही है। इसमें डेली 100SMS मिल रहे हैं। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और बिंज ऑल नाइट जैसी सेवाएं दी जा रही हैं। इसके अलावा, रिचार्ज प्लान में 5GB डेटा एक्स्ट्रा मिल रहा है। इसकी वैधता 84 दिन की है।

TRENDING NOW

जरूरी बात

ऊपर खबर में बताए वीआई प्लान्स में मिल रहा 5GB डेटा केवल 3 दिन तक एक्टिव रहेगा। यानी कि 5GB डेटा का उपयोग तीन दिन में करना होगा। इसके बाद डेटा खुद ब खुद एक्सपायर हो जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language