Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: May 17, 2025, 11:55 AM (IST)
Vodafone Idea Reveals Vi Protect AI. What Is It?
Vodafone Idea (Vi) ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। यह अभी तक टेलीकॉम कंपनियों का सबसे मंहगा प्रीपेड रिचार्ज प्लान है। इसमें कंपनी अपने यूजर्स को कई बेनिफिट्स दे रही है। हालांकि, यह एक फैमिली प्लान भी नहीं है। Vi के इस प्लान में यूजर्स को बेहतरीन एंटरनमेंट बेनिफिट्स मिल रहे हैं। आइये, Vi के इस नए प्लान के बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: Jio का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, कीमत 200 से कम
Vodafone Idea (Vi) के नए प्रीपेड प्लान की कीमत 5000 रुपये से कम है। यह एनुअल प्रीपेड प्लान है। इसमें कंपनी अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ हर रोज 100 फ्री SMS दे रही है। इसके साथ ही,यूजर्स के इस प्लान में हर रोज 2GB मोबाइल डेटा भी मिल रहा है। इसके अलावा, आधे दिन अनलिमिटेड डेटा रात के 12 बजे से सुबह 12 बजे तक मिल रहा है। साथ ही, प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा भी दी जा रही है। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
Vi के इस प्लान में Vi MTV का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इतना ही नहीं, प्लान के अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो प्लान में Amazon prime Video का एक्सेस भी फ्री में दिया जा रहा है। इसके अलावा, प्लान में Sony LIV, ZEE5, Playflix, Fancode, Aaj Tak, Manoramax आदि प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।
इस नए प्लान को कंपनी ने 4,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। कंपनी के इस प्लान की वैलेडिटी 365 दिन यानी पूरे एक साल है। बता दें कि कंपनी ने पहले से ही कई एनुअल प्रीपेड प्लान आते हैं। हालांकि, इनकी कीमत 4000 रुपये से कम है। वहीं, Airtel और Jio के एनुअल प्रीपेड प्लान की कीमत भी 4000 रुपये से कम ही है। Vi ने इस प्रीपेड प्लान को लंबी वैलेडिटी और कई Ott सब्सक्रिप्शन के साथ अधिक कीमत में उतारा है।