comscore

Vodafone Idea (Vi) ने लॉन्च किए दो नए प्रीपेड प्लान, मिल रहा अनलिमिटेड डेटा

Vodafone Idea (Vi) ने 50 रुपये से कम में दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान पेश किए हैं। ये प्लान्स अनलिमिटेड डेटा जैसी सुविधाओं के साथ आए हैं। इन्हें कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jul 04, 2023, 01:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vi ने दो नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं।
  • ये दोनों प्लान्स कम वैलेडिटी के साथ आए हैं।
  • कंपनी ने हाल में कई प्लान लॉन्च किए हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vodafone Idea (Vi) ने दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी ने 24 रुपये और 49 रुपये के प्लान पेश किए हैं। इन्हें कई बेनिफिट्स के साथ लाया गया है। पहले प्लान्स की तुलना में इन पैक्स को एक्स्ट्रा बेनिफिट के साथ लाया गया है। कंपनी ने अभी तक देश में 5G नेटवर्क रोल आउट नहीं किया है। हालांकि, वह अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए कई नए-नए प्लान्स लेकर आ रही है। आइये, Vi के इन नए प्रीपेड प्लान के बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: Vi का सुपरहिट प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ OTT फ्री

Vi का 24 और 49 रुपये वाला प्लान

Vi का नया 24 रुपये का प्लान काफी कम समय की वैलेडिटी के साथ आता है। यह एक डेटा प्लान है। इसमें यूजर्स को सिर्फ एक घंटे के लिए अनलिमिटेड डेटा मिल रहा है। इसका मतलब है कि आप 24 रुपये का रिचार्ज करके एक घंटे के लिए अनिलिमिटेड डेटा का यूज कर सकते हैं। news और पढें: Vi का 49 रुपये वाला प्लान, मिलेगा 20GB डेटा और...

दूसरा नया प्लान

कंपनी का दूसरा नया डेटा प्लान 49 रुपये का आता है। यह भी एक डेटा प्लान ही है। हालांकि, इसमें अनिलिमेड डेटा नहीं मिल रहा है। इस प्लान की वैलेडिटी एक दिन यानी 24 घंटे है। कंपनी अपने इस पैक के साथ 6GB डेटा ऑफर करती है। दोनों प्लान्स में डेटा के अलावा और कोई बेनिफिट नहीं मिलता है।

इन प्लान्स की वैलेडिटी में हुई कटौती

कंपनी ने हाल में अपने मौजूदा सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी में कटौती कर दी है। ऐसे में जो प्लान आपको 28 दिन की वैलिडिटी दे रहा था, अब वो प्लान आपको सिर्फ 15 दिन तक की वैलिडिटी प्रोवाइड करेगा। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह कटौती फिलहाल मुंबई और गुजरात में ही लागू की गई है। इन प्लान्स में 99 रुपये वाले प्लान से लेकर 128 रुपये वाला सस्ता प्लान शामिल हैं।

वैलिडिटी कम करने के साथ-साथ वोडाफोन आइडिया ने अपने मुंबई व गुजरात यूजर्स के लिए कुछ नए प्लान्स भी लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स की कीमत 198 रुपये, 204 रुपये, 224 रुपये और 232 रुपये है।

अन्य नए प्लान्स

इसके अलावा, अभी कंपनी ने दो नए प्रीपेड प्लान 17 रुपये और 57 रुपये पेश किए थे। ये दोनों प्लान्स अनलिमिटेड नाइट डेटा के साथ आते हैं। 57 रुपये वाले प्लान की वैलेडिटी सात दिन है। इतना ही नहीं, कंपनी एक 902 रुपये का प्रीपेड प्लान भी लेकर आया था। इसकी वैलेडिटी 90 दिन है।