
Vodafone Idea ग्राहकों के लिए आज का दिन 22 जनवरी 2023 परेशानी भरा साबित हो सकता है। दरअसल, कंपनी ने अलर्ट जारी कर जरूरी नोटिफिकेशन अपने यूजर्स को भेजे हैं। इस नोटिफिकेशन के जरिए ग्राहकों को जानकारी दी गई है कि वोडाफोन आइडिया की प्रीपेड रिचार्ज सर्विस आज 22 जनवरी की रात से बंद होने जा रही है। अगर आपको कंपनी की तरह से यह अलर्ट मैसेज प्राप्त नहीं हुआ है, तो यह खबर आपके काफी जरूरी है।
Vodafone Idea कंपनी ने अपने सभी प्रीपेड यूजर्स को एक अलर्ट मैसेज जारी किया है। इस मैसेज के तहत सभी ग्राहकों को जानकारी दी गई है कि वोडाफोन आइडिया की प्रीपेड रिचार्ज सर्विस आज 22 जनवरी की रात 8 बजे से बंद की जाने वाली हैं। रात 8 बजे से लेकर सुबह 9.30 बजे तक प्रीपेच रिचार्स सर्विस को बंद रखा जाएगा। ऐसे में यह जरूरी सर्विस पूरे 13 घंटे तक बाधित रहने वाली है।
कंपनी ने अपने मैसेज के तहत ही सर्विस बंद करने का कारण साफ किया है। कंपनी का कहना है कि वह अपना सिस्टम अपग्रेड कर रहे हैं। इस वजह से प्रीपेड रिचार्ज सर्विस को 13 घंटे तक बंद किया जा रहा है।
अगर आप वोडाफोन आइडिया ग्राहक हैं और आज ही आपका पुराना प्रीपेड रिचार्ज प्लान एक्सपायर होने वाला है, तो आने वाले कुछ घंटे आपके लिए परेशानी भरे हो सकते हैं। ऐसे में बिना समय बर्बाद किए आप अपना अगला रिचार्ज अभी ही कर लें, वरना कल सुबह तक आप इस सर्विस का फायदा नहीं उठा पाएंगे।
टेलीकॉम सेक्टर की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी Vodafone Idea (Vi) ने हाल ही में दो नए प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान की कीमत 25 रुपये और 55 रुपये है। यह दोनों ही डेटा वाउचर हैं। इनकी कीमत 25 रुपये और 55 रुपये है। 25 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 1 दिन के लिए 1.1GB डेटा मिलता है। इसके साथ प्लान में एड-फ्री म्यूजिक सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, जिसकी वैलिडिटी 7 दिन तक की है।
ठीक इसी तरह 55 रुपये का डेटा पैक 7 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 3.3GB डेटा की सुविधा मिलती है, जिसका इस्तेमाल वह 7 दिन तक कर सकते हैं। इस प्लान में भी 7 दिन तक एड-फ्री म्यूजिक सब्सक्रिप्शन मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language