
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 03, 2024, 04:06 PM (IST)
Vodafone Idea भारतीय टेलीकॉम की तीसरी बड़ी कंपनी है। वीआई ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए कई शानदार प्लान लेकर आती है। साथ ही अपने मौजूदा प्लान्स के साथ एक्स्ट्रा बेनेफिट्स देकर ग्राहकों को खुश करती है। ठीक इसी तरह अब एक बार फिर से कंपनी ऐसा ही एक ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को प्लान में एक्स्ट्रा डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान की कीमत आपके बजट में ही है। साथ ही प्लान आपको पुरानी कीमत में एक्स्ट्रा बेनेफिट्स प्रोवाइड करती है। आइए जानते हैं प्लान की कीमत और बेनेफिट्स की डिटेल्स। और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां
कंपनी के ऑफर की बात करने से पहले प्लान की बात करें, तो Vodafone Idea (Vi) के इस प्लान की कीमत 75 रुपये है। यह कंपनी का एक्स्ट्रा डेटा प्रोवाइड करने वाला प्लान है। अब-तक कंपनी इस प्लान के तहत 6GB डेटा प्रोवाइड करती थी। वहीं, अब कंपनी ने इसमें 25 प्रतिशत एक्स्ट्रा डेटा दे रही है। अब आपको 75 रुपये के रिचार्ज पर 6GB की जगह 7.5GB डेटा प्राप्त होगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि Vodafone Idea के इस डेटा प्लान में हुआ बदलाव 2 ही सर्कल में किया गया है। यह दो सर्कल महाराष्ट्र व गोवा है। और पढें: Jio का धाकड़ प्लान, फ्री OTT और रोज 2.5GB डेट के साथ मिलेगी 365 दिन की वैलिडिटी
बेनेफिट्स की बात करें, तो Vodafone Idea के 75 रुपये वाले डेटा प्लान में आपको 7 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। 7 दिन की वैलिडिटी के साथ पहले इस प्लान में आपको 6GB डेटा दिया जाता था। वहीं, अब ऑफर के तहत 1.5GB एक्सट्रा डेटा दिया जा रहा है। इस हिसाब से आपको प्लान में 7.5GB डेटा का एक्सेस मिलेगा। और पढें: 111 रुपये का Vi प्लान, महीनेभर मिलेंगे ये सब बेनेफिट्स
जैसे कि हमने बताया वोडाफोन आइडिया का यह डेटा प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को डेटा के अलावा अन्य किसी प्रकार के टेलीकॉम बेनेफिट्स नहीं मिलते। इसमें न कॉलिंग और न एसएमएस बेनेफिट्स शामिल है।
कॉलिंग के लिए आप 98 रुपये वाले बजट प्लान के साथ जा सकते हैं। इस प्लान में 14 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा शामिल है। सिर्फ कॉलिंग ही नहीं वोडाफोन आइडिया का यह प्लान यूजर्स को और 200MB डेटा की सुविधा भी प्रोवाइड करता है। हालांकि, यह प्लान SMS बेनेफिट्स नहीं देता।