comscore

Vodafone Idea (Vi) यूजर्स के लिए खुशखबरी! ये 2 प्लान हुए अपग्रेड, 15 OTT मिलेंगे फ्री

Vodafone Idea कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर पेश किया है। ऑफर के तहत प्लान अब Vi Movies and TV Super Pack बेनेफिट्स के साथ अपग्रेड हो गए हैं, जिसमें आपको फ्री OTT एक्सेस दिया जाएगा।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Oct 07, 2024, 05:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vodafone Idea (Vi) अपने ग्राहकों के लिए मौजूदा 2 प्रीपेड प्लान्स को अपग्रेड कर दिया है। इन प्लान्स में अब आपको 15 OTT का एक्सेस बिल्कुल फ्री मिलेगा। पहले ये प्लान बिना किसी ओटीटी बेनेफिट्स के आते थे, लेकिन अब कंपनी ने इन प्लान्स के साथ आपके मनोरंजन का भी बंदोबस्त कर दिया है। ये कंपनी के दो Vi Hero Unlimited प्लान्स हैं। आइए जानते हैं इन प्लान्स की कीमत और बेनेफिट्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: 111 रुपये का Vi प्लान, महीनेभर मिलेंगे ये सब बेनेफिट्स

Vodafone Idea (Vi) Hero Unlimited Plans

कंपनी ने आज अपने 2 मौजूदा Vodafone Idea Hero Unlimited प्लान्स को अपग्रेड कर दिया है। इन प्लान्स के साथ अब कंपनी Vi Movies और TV Super Pack बेनेफिट्स फ्री दे रही है। इन प्लान्स की कीमत 449 रुपये और 979 रुपये है। अब ये दो वीआई हीरो अनलिमिटेड प्लान्स आपको OTT बेनेफिट्स प्रोवाइड करेंगे। Vi Movies and TV Super Pack बेनेफिट्स की बात करें, तो इसमें यूजर्स को बिना एडिशनल चार्ज के 15 से ज्यादा OTT ऐप्स का एक्सेस प्रोवाइड किया जाता है। news और पढें: Vi का सुपरहिट प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ OTT फ्री

Vodafone Idea Rs 449 Plan

कंपनी के 449 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको डेली 3GB डेटा का एक्सेस देता है। वहीं, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग शामिल है। साथ ही आप रोजाना 100 फ्री SMS भी भेज सकते हैं।

Vodafone Idea Rs 979 Plan

कंपनी के 979 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको डेली 2GB डेटा का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मौजूद है। साथ ही आप डेली 100 फ्री SMS भी भेज सकते हैं।

Vi Movies and TV Super Pack

Vi Movies and TV Super Pack बेनेफिट्स की बात करें, तो इस पैक की कीमत 175 रुपये है। इस पैक में आपको 15 OTT प्लेटफॉर्म SonyLIV, ZEE5, ManoramaMAX, FanCode, PlayFlix आदि का एक्सेस फ्री मिलता है। ये प्लान आपको अलग से 10GB डेटा भी देता है। हालांकि, अब ग्राहकों को 449 और 979 रुपये वाले प्लान में Vi Movies and TV Super Pack बेनेफिट्स भी मिलेंगे।