Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 19, 2025, 08:35 AM (IST)
Vodafone Idea यानी VI ने ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपने जोड़ने और अन्य टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 419 रुपये है। इसमें इंटरनेट यूज करने के लिए अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। साथ ही, हर दिन 100 SMS मिल रहे हैं। मनोरंजन के लिए SonyLiv और Zee5 जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिल रहा है। आइए जानते हैं नए प्रीपेड प्लान की पूरी डिटेल… और पढें: 111 रुपये का Vi प्लान, महीनेभर मिलेंगे ये सब बेनेफिट्स
वोडाफोन आइडिया के पोर्टफोलियो में जुड़ने वाला यह नया रिचार्ज प्लान है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए फ्री वॉइस कॉलिंग भी दी जा रही है। इसके अलावा, पैक में 100 एसमएमएस भी मिल रहे हैं। और पढें: Vi का सुपरहिट प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ OTT फ्री
अन्य बेनेफिट्स पर नजर डालें, तो प्लान में ओटीटी (OTT) का एक्सेस भी मुफ्त में मिल रहा है। इसके तहत यूजर्स अपने टीवी व मोबाइल फोन पर SonyLIV व ZEE5 की लेटेस्ट वेब-सीरीज व मूवी देख पाएंगे। इसके साथ 28 दिन के लिए JioHotstar भी मिलेगा।
टेलीकॉम कंपनी के अनुसार, वोडाफोन आइडिया के नए रिचार्ज प्लान की वैधता 28 दिन की है। यह रिचार्ज प्लान हिमाचल प्रदेश और राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में उपलब्ध है। आने वाले दिनों में इस पैक को सभी टेलीकॉम सर्किल में रिलीज कर दिया जाएगा।
आपको बताते चलें कि वोडाफोन आइडिया ने इस साल जुलाई में नॉन-स्टॉप हीरो के तहत तीन प्रीपेड प्लान लॉन्च किए थे। इनकी कीमत 450 रुपये, 790 रुपये और 1180 रुपये है। सबसे पहले 450 रुपये वाले प्लान पर नजर डालें, तो इसमें 28 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग-डेटा के साथ 100 SMS मिलते हैं।
790 रुपये वाले पैक में 56 दिन की समय सीमा व 101 एसएमएस रोजाना दिए जा रहे हैं। वहीं, 1180 रुपये वाला पैक 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें भी पर्याप्त डेटा और फ्री कॉलिंग ऑफर की जा रही है। साथ ही, रोज 102 SMS मिल रहे हैं।