
Airtel ने कुछ दिन पहले अपने यूजर्स के लिए 26 रुपये वाला प्लान पेश किया था। अब Vodafone idea यानी Vi की तरफ से भी इस ही कीमत पर नया डेटा प्लान लॉन्च किया गया है। इसमें इंटरनेट यूज करने के लिए डेटा मिलता है। यह प्लान उन यूजर्स के लिए है, जिनका डेटा कोटा जल्दी खत्म हो जाता है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं वीआई के नए रिचार्ज प्लान के बारे में…
वोडाफोन आइडिया का यह एक डेटा वाउचर है। इस पैक में 1.5GB डेटा दिया जाता है। इसमें एक दिन की समय सीमा मिलती है। यानी कि दिन खत्म होने के साथ इसकी वैधता खत्म हो जाती है। हालांकि, वीआई एक इस पैक में कॉलिंग, एसएमएस और ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसी सेवाएं नहीं मिल रही हैं। यह पैक केवल डेटा ही ऑफर करता है।
बता दें कि यह डेटा वाउचर तभी वैलिड होगा, जब आपके नंबर पर बेसिक प्लान एक्टिव होगा। यदि नंबर पर कोई बेसिक प्लान एक्टिव नहीं है, तो यह प्लान काम नहीं करेगा।
वोडाफोन आइडिया ने इस साल जुलाई में दो नए ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किए थे। इन दोनों प्लान में 40Mbps और 100Mbps की स्पीड से डेटा दिया जा रहा है। इनमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग दी जा रही है। साथ ही, 100SMS भी मिल रहे हैं। इतना ही नहीं प्लान में मनोरंजन को ध्यान में रखकर Disney+ Hotstar, Manorama Max, Sony Liv, KLIKK, Fancode, NamaFlix, Chaupal, Atrangi, Ullu, PlayFlix, Hungama, Shermaroo, YuppTV जैसे OTT ऐप का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।
ओटीटी ऐप्स के अलावा दोनों प्लान्स में अनलिमिटेड नाइट और वीडियो डेटा रोलओवर की सुविधा दी जा रही है। इसके अतिरिक्त प्लान्स में रोज रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा मुफ्त में मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language