Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jul 08, 2023, 03:52 PM (IST)
देश की तीसरी दिग्गज टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea (Vi) ने 99 रुपये वाले बेस-बजट प्लान को हरियाणा सर्किल में बंद कर दिया है। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले मुंबई, गुजरात और दिल्ली सर्किल में इस सस्ते रिचार्ज प्लान की वैधता को घटाया था, लेकिन पैक में मिलने वाले अन्य बेनेफिट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया। और पढें: Vodafone Idea का मात्र 1 रुपये का धांसू रिचार्ज प्लान, जानें बेनेफिट्स
टेलीकॉमटॉक की रिपोर्ट के अनुसार, वोडाफोन आइडिया ने हरियाणा में 99 रुपये वाला प्लान बंद करने और अन्य सर्किल में वैधता घटाने का फैसला एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर को बढ़ाने के लिए लिया है। अब हरियाणा के यूजर्स को 100 रुपये से कम कीमत में कोई भी प्लान नहीं मिलेगा। उन्हें नंबर एक्टिव रखने के लिए कम से कम 155 या फिर उससे ज्यादा का रिचार्ज कराना होगा। और पढें: Jio Vs Airtel Vs VI: 400 से कम में आने वाले सबसे धांसू प्लान, मिलेंगे जबरदस्त Benefits
वीआई ने हाल ही में दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए थे। इनकी कीमत 24 रुपये और 49 रुपये है। सबसे पहले 24 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की बात करें, तो इसमें सिर्फ एक घंटे के लिए अनलिमिटेड डेटा मिलता है। इसका मतलब है कि यूजर के केवल 1 घंटे के लिए अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। और पढें: Vodafone Idea यूजर्स के लिए आया नया प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगी 84 दिन की वैधता
अब 49 रुपये वाले प्लान आएं, तो यह रिचार्ज पैक एक दिन यानी 24 घंटे की वैधता के साथ आता है। इस प्लान में केवल 6GB डेटा दिया जा रहा है। हालांकि, वीआई के दोनों नए प्लान में कॉलिंग और ओटीटी जैसे बेनेफिट्स नहीं मिलते हैं।
आपको बता दें कि वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) ने पिछले महीने लॉन्ग-टर्म प्लान लॉन्च किया था। इस प्रीपेड प्लान की कीमत 901 रुपये है। इस पैक में प्रतिदिन 2GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही, इसमें 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं।
इस प्लान में SunNXT का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है, जिसमें यूजर फ्री में तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बंगाली और मराठी में मूवी व वेब सीरीज देख सकते हैं। इसके अलावा, प्लान के साथ Weekend Data Rollover और Night data जैसे बेनेफिट्स भी मिल रहे हैं। वहीं, वीआई के इस नए पैक की समय सीमा 90 दिन की है।
901 रुपये वाले प्लान के अलावा कंपनी ने 4 नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान को भी पेश किया था, जो पोस्टपेड यूजर्स के लिए उपलब्ध हैं। इनकी कीमत 599 रुपये, 2,999 रुपये, 3,999 रुपये और 4,499 रुपये है। इन सभी प्लान में अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग और 14 दिन तक की वैधता दी जा रही है।