comscore

Vodafone Idea (Vi) ने ग्राहकों को दिया झटका, सस्ते प्लान्स की वैलिडिटी में की कटौती

Vodafone Idea कंपनी ने अपने मौजूदा सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी में गुपचुप तरीके से कटौती कर दी है। इसके साथ 2 सर्कल्स के लिए चार नए प्लान लॉन्च किए हैं। जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jul 03, 2023, 04:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vodafone Idea ने दो सस्ते प्लान की वैलिडिटी कर दी कम
  • गुजरात और मुंबई के लिए लॉन्च हुए 4 नए प्लान
  • 99 रुपये के प्लान में अब 28 दिन की जगह मिलेगी 15 दिन की वैलिडिटी
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vodafone Idea (Vi) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपने मौजूदा सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी में गुपचुप तरीके से कटौती कर दी है। ऐसे में जो प्लान आपको 28 दिन की वैलिडिटी दे रहा था, अब वो प्लान आपको सिर्फ 15 दिन तक की वैलिडिटी प्रोवाइड करेगा। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह कटौती फिलहाल मुंबई और गुजरात में ही लागू की गई है। भारत के अन्य सर्कल्स में अब भी आपको प्लान्स में वही पुरानी वैलिडिटी प्राप्त होगी। इसके अलावा, कंपनी ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में कुछ नए प्लान भी एड किए हैं। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। news और पढें: Vi का सुपरहिट प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ OTT फ्री

99 रुपये वाला प्लान

Vodafone Idea (Vi) ने मुंबई के बाद अब गुजरात में अपने मौजूदा सस्ते प्लान की वैलिडिटी कम कर दी है। इन प्लान्स में 99 रुपये वाले प्लान से लेकर 128 रुपये वाला सस्ता प्लान शामिल है। 99 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो पहले यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था। हालांकि, अब यूजर्स को इस प्लान में महज 15 दिन की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। बेनेफिट्स का रूख करें, तो इस प्लान में यूजर्स को 200MB डेटा व 99 रुपये का टॉक-टाइम जैसे फीचर्स मिलते हैं। news और पढें: Vi का 49 रुपये वाला प्लान, मिलेगा 20GB डेटा और...

128 रुपये वाला प्लान

वहीं, दूसरी ओर 128 रुपये का प्लान भी पहले 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था, लेकिन अब इस प्लान में आपको सिर्फ 18 दिन की वैलिडिटी ही मिलेगी। इस प्लान में 10 लोकल ऑन-नेट नाइट मिनिट्स और ऑल लोकल/नेशनल कॉल्स 2.5 पैसे प्रति सेकेंड्स के दर से प्राप्त होता है। नाइट मिनट बेनेफिट्स रात 11 बजे से सुबह 6 तक लागू रहता है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह नया अपडेट अभी केवल 2 ही सर्कल्स में लागू हुआ है। अभी यह कटौती मुंबई के बाद सिर्फ गुजरात में ही लागू हुई है।

नए प्लान्स

वैलिडिटी कम करने के साथ-साथ वोडाफोन आइडिया ने अपने मुंबई व गुजरात यूजर्स के लिए कुछ नए प्लान्स भी लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स की कीमत 198 रुपये, 204 रुपये, 224 रुपये और 232 रुपये है।

-198 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 198 रुपये का टॉकटाइम और 500MB डेटा मिलता है।

-204 रुपये वाले प्लान में 1 महीने के लिए 204 रुपये के टॉक-टाइम के साथ 500MB डेटा मिलता है।

-224 रुपये वाले प्लान में 30 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 4GB डेटा मिलता है।

-232 रुपये वाले प्लान में भी 1 महीने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 4GB डेटा मिलता है।