01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vi यूजर्स की चांदी, इन प्लान्स में रोज 2.5GB डेटा के साथ फ्री मिल रहे SonyLiv और Hotstar

Vodafone Idea के पास दो ऐसे प्रीपेड प्लान हैं, जिनमें SonyLiv-Hotstar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। इसके अलावा, पैक्स में 2.5GB तक डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग जैसी सेवाएं मिल रही हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 22, 2024, 10:29 AM IST

Vodafone Idea (Vi)

Vodafone Idea अपने यूजरबेस को बढ़ाने के लिए समय-समय पर प्रीपेड प्लान जोड़ती रहती है। यही कारण है कि अब टेलीकॉम कंपनी के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। इनमें से कई प्लान ऐसे हैं, जिनमें मनोरंजन के लिए पॉपुलर ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। अगर आप भी ऐसा ही प्रीपेड पैक अपने लिए तलाश रहे हैं, तो हम आपको यहां वोडाफोन आइडिया के खास रिचार्ज पैक के बारे में बताने जा रहे हैं।

Vodafone Idea Prepaid Plan

वोडाफोन आइडिया के इस प्रीपेड प्लान की कीमत 408 रुपये है। इस प्लान इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 2GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें 100SMS मिल रहे हैं। साथ ही, अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है।

अन्य बेनेफिट्स

इस रिचार्ज प्लान में बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स जैसे बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, प्लान में एक महीने के लिए SonyLiv का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।

469 रुपये वाला प्लान

408 रुपये वाले प्लान की तरह वीआई के 469 रुपये वाले पैक में भी Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसमें रोजाना 2.5GB डेटा और 100SMS मिल रहे हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इसके अतिरिक्त प्लान में बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स जैसी सेवाएं दी जा रही है।

पिछले महीने पेश किया नया प्लान

बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनी वीआई ने पिछले महीने यानी जुलाई में रेडएक्स पोस्टपेड प्लान को पेश किया था। इस प्लान की कीमत 1201 रुपये प्रति महीना है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ 3000SMS, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और हॉटस्टार का एक्सेस दिया जा रहा है। इसमें हाई स्पीड डेटा भी मिल रहा है।

TRENDING NOW

इस पोस्टपेड प्लान को ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप से हर महीने चार्ज देकर रिचार्ज कराया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language