
Vodafone Idea अपने यूजरबेस को बढ़ाने के लिए समय-समय पर प्रीपेड प्लान जोड़ती रहती है। यही कारण है कि अब टेलीकॉम कंपनी के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। इनमें से कई प्लान ऐसे हैं, जिनमें मनोरंजन के लिए पॉपुलर ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। अगर आप भी ऐसा ही प्रीपेड पैक अपने लिए तलाश रहे हैं, तो हम आपको यहां वोडाफोन आइडिया के खास रिचार्ज पैक के बारे में बताने जा रहे हैं।
वोडाफोन आइडिया के इस प्रीपेड प्लान की कीमत 408 रुपये है। इस प्लान इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 2GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें 100SMS मिल रहे हैं। साथ ही, अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है।
इस रिचार्ज प्लान में बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स जैसे बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, प्लान में एक महीने के लिए SonyLiv का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है।
408 रुपये वाले प्लान की तरह वीआई के 469 रुपये वाले पैक में भी Disney+Hotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसमें रोजाना 2.5GB डेटा और 100SMS मिल रहे हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इसके अतिरिक्त प्लान में बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स जैसी सेवाएं दी जा रही है।
बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनी वीआई ने पिछले महीने यानी जुलाई में रेडएक्स पोस्टपेड प्लान को पेश किया था। इस प्लान की कीमत 1201 रुपये प्रति महीना है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ 3000SMS, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और हॉटस्टार का एक्सेस दिया जा रहा है। इसमें हाई स्पीड डेटा भी मिल रहा है।
इस पोस्टपेड प्लान को ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप से हर महीने चार्ज देकर रिचार्ज कराया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language