13 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vi(Vodafone Idea) लाया धमाकेदार ऑफर, हर घंटे जीत सकते हैं फ्लाइट टिकट

Vodafone Idea ने रिचार्ज एंड फ्लाई ऑफर पेश किया है। इसके लिए कंपनी ने EaseMyTrip के साथ साझेदारी की है। इस ऑफर में प्रीपेड यूजर्स को फ्लाइट टिकट जीतने का मौका मिलेगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Sep 26, 2023, 02:23 PM IST

vodafone idea

Story Highlights

  • Vodafone Idea ने अपने यूजर्स के लिए खास ऑफर पेश किया है।
  • वीआई यूजर्स को फ्लाइट टिकट जीतने का मौका मिलेगा।
  • यूजर्स को फ्लाइट टिकट बुक करने पर 5 हजार तक डिस्काउंट दिया जाएगा।

Vodafone Idea ने अपने प्रीपेड यूजर्स को फायदा पहुंचाने के लिए खास ऑफर पेश किया है। इसका नाम ‘Recharge & Fly’ है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को फ्लाइट टिकट जीतने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, महंगी फ्लाइट टिकट बुक करने पर 5 हजार तक का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इस खास ऑफर के लिए कंपनी ने EaseMyTrip के साथ हाथ मिलाया है।

Vi का खास ऑफर

वोडाफोन आइडिया के मुताबिक, Recharge & Fly ऑफर आज यानी 26 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक वैलिड रहेगा। इस दौरान यूजर्स को हर घंटे 5 हजार तक की फ्री फ्लाइट टिकट जीतने का मौका मिलेगा।

वहीं, यूजर्स को महंगी फ्लाइट टिकट बुक करने पर 5 हजार तक की छूट दी जाएगी। कंपनी का कहना है कि इस ऑफर का लाभ वीआई के ऐप से उठाया जा सकता है। यूजर्स ऐप के जरिए जितने ज्यादा रिचार्ज करेंगे, फ्लाइट टिकट जीतने की संभावना उतनी बढ़ जाएगी।

मिलेगा 50GB डेटा फ्री

टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के नए ऑफर के तहत यूजर्स को चुनिंदा प्लान रिचार्ज कराने पर 50GB डेटा मुफ्त में मिलेगा। इसके अलावा, यूजर्स को EaseMyTrip से टिकट बुक कराने पर 400 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट कूपन दिया जाएगा।

लॉन्च की Vi Priority सर्विस

वीआई ने इस महीने की शुरुआत में अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए Vi Priority सेवा को लॉन्च किया था। यह सर्विस 699 और उससे ज्यादा कीमत वाले पोस्टपेड प्लान के लिए उपलब्ध है। साथ ही, इस सेवा का एक्सेस कंपनी के फैमिली पोस्टपेड प्लान वाले यूजर्स को भी मिलेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सर्विस को बेहतर परफॉर्मेंस और कस्टमर केयर एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार किया गया है। इसमें यूजर्स को डायरेक्ट कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से जोड़ा जाएगा।

TRENDING NOW

वीआई स्टोर में इस सर्विस वाले यूजर्स को प्राथमिकता दी जाएगी। इसका मतलब है कि यूजर्स को जरा-सा भी इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह सेवा फिलहाल दिल्ली, मुबंई, कोलकता, गुजरात, कर्नाटका, करेला, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडू और आंध्र प्रदेश सर्किल में अवेलेबल है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language