Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 26, 2023, 02:23 PM (IST)
Vodafone Idea ने अपने प्रीपेड यूजर्स को फायदा पहुंचाने के लिए खास ऑफर पेश किया है। इसका नाम ‘Recharge & Fly’ है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को फ्लाइट टिकट जीतने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, महंगी फ्लाइट टिकट बुक करने पर 5 हजार तक का डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इस खास ऑफर के लिए कंपनी ने EaseMyTrip के साथ हाथ मिलाया है। और पढें: Vodafone Idea का मात्र 1 रुपये का धांसू रिचार्ज प्लान, जानें बेनेफिट्स
वोडाफोन आइडिया के मुताबिक, Recharge & Fly ऑफर आज यानी 26 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक वैलिड रहेगा। इस दौरान यूजर्स को हर घंटे 5 हजार तक की फ्री फ्लाइट टिकट जीतने का मौका मिलेगा। और पढें: Jio Vs Airtel Vs VI: 400 से कम में आने वाले सबसे धांसू प्लान, मिलेंगे जबरदस्त Benefits
वहीं, यूजर्स को महंगी फ्लाइट टिकट बुक करने पर 5 हजार तक की छूट दी जाएगी। कंपनी का कहना है कि इस ऑफर का लाभ वीआई के ऐप से उठाया जा सकता है। यूजर्स ऐप के जरिए जितने ज्यादा रिचार्ज करेंगे, फ्लाइट टिकट जीतने की संभावना उतनी बढ़ जाएगी। और पढें: Vodafone Idea यूजर्स के लिए आया नया प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगी 84 दिन की वैधता
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के नए ऑफर के तहत यूजर्स को चुनिंदा प्लान रिचार्ज कराने पर 50GB डेटा मुफ्त में मिलेगा। इसके अलावा, यूजर्स को EaseMyTrip से टिकट बुक कराने पर 400 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट कूपन दिया जाएगा।
वीआई ने इस महीने की शुरुआत में अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए Vi Priority सेवा को लॉन्च किया था। यह सर्विस 699 और उससे ज्यादा कीमत वाले पोस्टपेड प्लान के लिए उपलब्ध है। साथ ही, इस सेवा का एक्सेस कंपनी के फैमिली पोस्टपेड प्लान वाले यूजर्स को भी मिलेगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सर्विस को बेहतर परफॉर्मेंस और कस्टमर केयर एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार किया गया है। इसमें यूजर्स को डायरेक्ट कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से जोड़ा जाएगा।
वीआई स्टोर में इस सर्विस वाले यूजर्स को प्राथमिकता दी जाएगी। इसका मतलब है कि यूजर्स को जरा-सा भी इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह सेवा फिलहाल दिल्ली, मुबंई, कोलकता, गुजरात, कर्नाटका, करेला, महाराष्ट्र, गोवा, तमिलनाडू और आंध्र प्रदेश सर्किल में अवेलेबल है।