
Vodafone Idea ने ज्यादा-से-ज्यादा यूजर्स को अपने साथ जोड़ने के लिए ‘Data Sharing’ और ‘Night Time Unlimited Data’ देने का ऐलान किया है। इन दोनों सर्विस के तहत यूजर्स को बेहिसाब हाई-स्पीड डेटा मिलेगा, जिससे वे ऑनलाइन मूवी देखने से लेकर गेम तक खेल सकेंगे। कंपनी का मानना है इनसे यूजर्स को बहुत फायदा होगा। बता दें कि इससे पहले टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने अपने यूजर्स के लिए रिचार्ज एंड फ्लाई नाम का ऑफर पेश किया था। इस ऑफर के तहत टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपने यूजर्स को हर घंटे फ्लाइट टिकट जीतने का मौका दिया था। साथ ही, महंगी फ्लाइट टिकट बुक करने पर डिस्काउंट भी ऑफर किया गया।
डेटा शेयरिंग और नाइट टाइम अनलिमिटेड डेटा वोडाफोन आइडिया के मैक्स फैमिली पोस्टपेड प्लान (Vi Max Family Postpaid Plan) यूजर्स के लिए है। सबसे पहले डेटा शेयरिंग की बात करें, तो इसके तहत फैमिली पोस्टपेड प्लान के प्राइमरी व सेकेंडरी मेंबर 10GB से 25GB तक एक्सट्रा डेटा शेयर कर पाएंगे। इसके अलावा, फैमिली प्लान वाले यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक सुपरफास्ट अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।
वीआई अपने 601 रुपये वाले फैमिली प्लान में कुल 120GB डेटा देगा। इसमें दो कनेक्शन को जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा, 1001 और 1151 मैक्स फैमिली प्लान में क्रमश: 280GB और 325GB तक डेटा ऑफर किया जाएगा।
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने सितंबर में Choice प्लान्स को रोलआउट किया था। इन प्लान्स में यूजर्स अपने हिसाब से डेटा और मिलने वाले बेनेफिट्स को चुन सकते हैं। इस तरह के प्लान्स को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पेश किया गया है।
कंपनी के अनुसार, वीआई फैमिली पोस्टपेड यूजर्स को Entertainment, Food, Travel और स्मार्टफोन सेफ्टी कैटेगरी दे रहा है, जिसमें वे अपनी जरूरत के हिसाब से सेवाएं चुनकर अपने लिए प्लान बना सकते हैं। इनमें अमेजन प्राइम से लेकर EaseMyTrip और Norton एंटी-वायरस जैसी सर्विस मिल रही है। साथ ही, फैमिली प्लान्स में वैल्यू एडेड सर्विस भी दी जा रही है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language