comscore

Vodafone Idea (Vi) यूजर्स खुश- 2 नए Voice/SMS-Only प्लान हुए लॉन्च, जानें कीमत

Vodafone Idea (Vi) ने अपने ग्राहकों के लिए 2 नए Voice/SMS-Only रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिए हैं। इन प्लान्स में यूजर्स को 1 साल तक की वैलिडिटी मिलेगी।

Published By: Manisha | Published: Jan 27, 2025, 01:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vodafone Idea (Vi) कंपनी ने हाल ही में TRAI के आदेश के बाद अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में 1460 रुपये का रिचार्ज प्लान एड किया था। यह कंपनी का Voice/SMS-Only रिचार्ज प्लान है। वहीं, अब कंपनी ने इस लिस्ट में 2 नए Voice/SMS-Only रिचार्ज प्लान्स को लॉन्च कर दिया है। इन प्लान्स की कीमत 470 रुपये और 1849 रुपये है। ये दोनों ही प्लान उन ग्राहकों के लिए बेस्ट साबित होने वाले हैं, जो कि सिर्फ अपना नंबर चालू रखने के लिए रिचार्ज कराते हैं। हाल ही में TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को Voice/SMS-Only रिचार्ज प्लान लाने के आदेश दिए थे। ये प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए हैं, जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं होती है। news और पढें: Vodafone Idea का मात्र 1 रुपये का धांसू रिचार्ज प्लान, जानें बेनेफिट्स

Vodafone Idea (Vi) Two New Voice and SMS Plans

कंपनी ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में 2 नए Voice/SMS-Only प्लान्स को लॉन्च किया है। Vodafone Idea (Vi) के इन प्लान्स की कीमत 470 रुपये और 1849 रुपये है। 470 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह प्लान 84 दिन तक की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 84 दिन तक की अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा मिलती है। इसके अलावा, प्लान में आपको 900 SMS फ्री मिलते हैं। news और पढें: Airtel के बाद Vodafone Idea ने की टैरिफ बढ़ोतरी, 1999 रुपये का प्लान हुआ महंगा

Rs 1849 prepaid plan

वहीं, दूसरी ओर 1849 रुपये वाले Voice/SMS-Only प्लान की बात करें, तो यह प्लान लंबी वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 365 यानी पूरे 1 साल की वैलिडिटी मिलती है। इसके बेनेफिट्स पर नजर डाले हैं, तो यह प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 3600 फ्री SMS की सुविधा देता है। news और पढें: Vodafone Idea लाया 180 दिन की वैलिडिटी वाला नया प्लान, कीमत भी है कम

TRAI का आदेश

TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) ने हाल ही में सभी भारतीय टेलीकॉम कंपनियों को नए Voice/SMS-Only प्लान्स लाने के आदेश दिए थे। ये प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए लाए जा रहे हैं, जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं होती। हालांकि, बिना डेटा वाले प्लान के ऑप्शन न होने की वजह से उन्हें न चाहते हुए भी नंबर चालू रखने के लिए डेटा से लैस महंगे रिचार्ज प्लान्स पर खर्च करना पड़ता था। इसी समस्या का हल निकालते हुए ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को Voice/SMS-Only प्लान्स लेकर आने के निर्देश दिए थे। Vi के साथ-साथ Airtel व Jio कंपनी भी अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में वॉइस ओन्ली प्लान्स लेकर आ चुकी हैं।