
Vodafone Idea (Vi) कंपनी ने हाल ही में TRAI के आदेश के बाद अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में 1460 रुपये का रिचार्ज प्लान एड किया था। यह कंपनी का Voice/SMS-Only रिचार्ज प्लान है। वहीं, अब कंपनी ने इस लिस्ट में 2 नए Voice/SMS-Only रिचार्ज प्लान्स को लॉन्च कर दिया है। इन प्लान्स की कीमत 470 रुपये और 1849 रुपये है। ये दोनों ही प्लान उन ग्राहकों के लिए बेस्ट साबित होने वाले हैं, जो कि सिर्फ अपना नंबर चालू रखने के लिए रिचार्ज कराते हैं। हाल ही में TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को Voice/SMS-Only रिचार्ज प्लान लाने के आदेश दिए थे। ये प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए हैं, जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं होती है।
कंपनी ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में 2 नए Voice/SMS-Only प्लान्स को लॉन्च किया है। Vodafone Idea (Vi) के इन प्लान्स की कीमत 470 रुपये और 1849 रुपये है। 470 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह प्लान 84 दिन तक की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 84 दिन तक की अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा मिलती है। इसके अलावा, प्लान में आपको 900 SMS फ्री मिलते हैं।
वहीं, दूसरी ओर 1849 रुपये वाले Voice/SMS-Only प्लान की बात करें, तो यह प्लान लंबी वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 365 यानी पूरे 1 साल की वैलिडिटी मिलती है। इसके बेनेफिट्स पर नजर डाले हैं, तो यह प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 3600 फ्री SMS की सुविधा देता है।
TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) ने हाल ही में सभी भारतीय टेलीकॉम कंपनियों को नए Voice/SMS-Only प्लान्स लाने के आदेश दिए थे। ये प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए लाए जा रहे हैं, जिन्हें डेटा की जरूरत नहीं होती। हालांकि, बिना डेटा वाले प्लान के ऑप्शन न होने की वजह से उन्हें न चाहते हुए भी नंबर चालू रखने के लिए डेटा से लैस महंगे रिचार्ज प्लान्स पर खर्च करना पड़ता था। इसी समस्या का हल निकालते हुए ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को Voice/SMS-Only प्लान्स लेकर आने के निर्देश दिए थे। Vi के साथ-साथ Airtel व Jio कंपनी भी अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में वॉइस ओन्ली प्लान्स लेकर आ चुकी हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language