comscore

Vodafone Idea (Vi) ने लॉन्च किया 902 रुपये का नया रिचार्ज प्लान, 90 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा ये सब

Vodafone Idea (Vi) के इस नए प्लान की कीमत 901 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 90 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। कंपनी ने प्लान को अपनी साइट पर “Unlimited” टैब के तहत लिस्ट कर दिया है।

Published By: Manisha | Published: Jun 08, 2023, 03:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vodafone Idea (Vi) का नया प्लान 1000 रुपये से कम में किया गया है लॉन्च
  • प्लान में रोज मिलेगा 2GB डेटा
  • यह प्लान फ्री स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन भी प्रोवाइड करता है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vodafone Idea (Vi) कंपनी ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में एक नया लॉन्च-टर्म वैलिडिटी प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए पेश किया गया है, जो कि लंबी वैलिडिटी के साथ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देखना पसंद करते हैं। कंपनी ने इस प्लान को 1,000 रुपये से कम की कीमत में लॉन्च कियाी है। टेलीकॉम बेनेफिट्स के साथ-साथ यह प्लान यूजर्स को स्ट्रीमिंग सर्विस फ्री प्रोवाइड करता है। आइए जानते हैं प्लान की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Vi का सुपरहिट प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ OTT फ्री

Vodafone Idea (Vi) के इस नए प्लान की कीमत 901 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 90 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। कंपनी ने प्लान को अपनी साइट पर “Unlimited” टैब के तहत लिस्ट कर दिया है। इस प्लान के तहत मिलने वाले बेनेफिट्स यूजर्स को पूरे 3 महीने के लिए उपलब्ध होते हैं। अगर आप 84 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान से बोर हो गए हैं, तो पूरी 3 महीने की वैलिडिटी वाला यह प्लान आपके काम का साबित हो सकताहै। news और पढें: Vi का 49 रुपये वाला प्लान, मिलेगा 20GB डेटा और...

बेनेफिट्स

बेनेफिट्स की बात करें, तो वीआई के इस 901 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा का एक्सेस मिलता है। 90 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से यह प्लान यूजर्स को पूरे 180GB डेटा का एक्सेस प्रोवाइड करता है। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इसके अलावा, यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी देता है।

फ्री सब्सक्रिप्शन

यह तो रह प्लान में मिलने वाले टेलीकॉम बेनेफिट्स की डिटेल्स। इन सब के साथ-साथ यह प्लान यूजर्स को SunNXT का फ्री सब्सक्रिप्शन भी प्रोवाइड करता है। इस सब्सक्रिप्शन की वैलिडिटी 90 दिन तक की है। आपको बता दें, SunNXT एक Sun TV Network की स्ट्रीमिंग सर्विस है। इस स्ट्रीमिंग सर्विस में आपको तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़, बंगाली और मराठी भाषा की कई फिल्में और शो देखने को मिलते हैं। Sun TV Network के सब्सक्रिप्शन की कीमत 480 रुपये से शुरू होती है। यह दाम बेसिक सब्सक्रिप्शन प्लान का है, जबकि प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान 799 रुपये में मिलता है।

Weekend Data Rollover और Night data बेनेफिट्स

इस रिचार्ज प्लान में Weekend Data Rollover और Night data बेनेफिट्स भी मिलते हैं। वीकेंड डेटा रोलओवर में सोमवार से शुक्रवार तक डेली डेटा से बचे हुए इंटरनेट का इस्तेमाल आप शनिवार व रविवार कर सकते हैं। साथ ही Night data बेनेफिट की बात करें, तो यह प्लान रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक के बीच में अनलिमिटिड इंटरनेट एक्सेस देता है। इस दौरान इस्तेमाल किया गया डेटा आपके डेली डेटा कोटा से नहीं काटा जाता।