Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 06, 2023, 06:40 PM (IST)
Vodafone Idea (Vi) कंपनी ने अपने प्रीपेड प्लान पोर्टफोलियो में चुपचाप एक नया प्लान शामिल कर लिया है। यह प्लान उन यूजर्स के काम आने वाले हैं, जिन्हें रोजाना एक्स्ट्रा डेटा की जरूरत पड़ती है। इन-शॉर्ट यह वोडाफोन आइडिया कंपनी का नया डेटा वाउचर है। यह वाउचर यूजर्स को डेली डेटा प्रोवाइड करने वाला है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह प्लान यूजर्स को केवल डेटा एक्सेस ही देगा, कॉलिंग-SMS जैसे अन्य बेनेफिट्स के लिए यूजर्स को एक अलग बेस प्लान एक्टिवेट कराना होगा। आइए जानते हैं प्लान की कीमत और इसके बेनेफिट्स। और पढें: रोज 2GB डेटा वाला धाकड़ प्लान, Sony Liv मिल रहा फ्री
Vodafone Idea (Vi) के इस नए डेटा वाउचर की कीमत महज 181 रुपये है। यह वाउचर 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। बता दें, Airtel कंपनी भी अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो में 181 रुपये का डेटा वाउचर लाती है। केवल कीमत व वैलिडिटी ही नहीं बल्कि बेनेफिट्स के मामले में भी वोडाफोन आइडिया का यह नया प्लान Airtel के मौजूदा 181 रुपये प्लान जैसा ही है। और पढें: Vi का 155 रुपये का प्लान, मिलेगा 1.2GB डेटा
वीआई के इस प्लान में यूजर्स को 30 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। यह डेटा वाउचर यूजर्स को डेली 1GB डेटा का एक्सेस देता है। जैसे कि हमने बताया यह कंपनी का डेटा वाउचर ही है, इसमें कॉलिंग व एसएमएस जैसे बेनेफिट्स शामिल नहीं है। इन बेनेफिट्स के लिए आपको एक अलग बेस प्लान की आवश्यकता होगी।
नए डेटा वाउचर के साथ कॉलिंग और SMS बेनेफिट्स का लाभ लेने के लिए आप वोडाफोन आइडिया का 195 रुपये वाला बेस प्लान एक्टिवेट करा सकते हैं। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 2GB डेटा और 300 SMS फ्री मिलते हैं। खास बात यह है कि इस प्लान की वैलिडिटी 31 दिन तक की है। डेटा वाउचर खत्म हो जाने के बाद भी आप इस प्लान को 1 दिन एक्स्ट्रा यूज कर पाएंगे।
आपको बता दें, Vodafone Idea की तरह Airtel कंपनी भी 181 रुपये का डेटा वाउचर लेकर आती है। वीआई का नया प्लान हूबहू एयरटेल के मौजूदा 181 रुपये वाले प्लान की तरह ही है। एयरटेल प्लान में भी आपको 30 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना 1GB डेटा का एक्सेस मिलता है।