Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 29, 2023, 10:47 AM (IST)
Vodafone Idea (Vi) ने हाल ही में अपने यूजर्स को झटका देते हुए 2 सस्ते प्लान की वैलिडिटी कम कर दी थी। वहीं, अब कंपनी अपने यूजर्स के लिए फ्री डेटा ऑफर लेकर आई है। लेटेस्ट ऑफर के तहत प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी अपने यूजर्स को 6GB डेटा बिल्कुल फ्री दे रही है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर हर यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। आइए जानते हैं किन यूजर्स को मिलेगा एक्स्ट्रा डेटा का यह फायदा। और पढें: Vi का सुपरहिट प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ OTT फ्री
Vodafone Idea (Vi) कंपनी ने 6GB डेटा वाला यह ऑफर अपने Hungama Gold सब्सक्राइबर्स के लिए पेश किया है। बता दें, यह टेलीकॉम कंपनी का Hungama music सब्सक्रिप्शन प्लान है, जिसका फायदा यूजर्स को वआई ऐप के जरिए प्राप्त होता है। नए ऑफर की बात करें, तो हंगामा गोल्ड रिचार्ज पर यूजर्स को कंपनी 6GB डेटा फ्री दे रही है। और पढें: Vi का 49 रुपये वाला प्लान, मिलेगा 20GB डेटा और...
आपको बता दें, Vi का Hungama Gold सब्सक्रिप्शन प्लान 108 रुपये का है। इस रिचार्ज में यूजर्स को म्यूजिक प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन 3 महीने तक के लिए उपलब्ध होता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि प्लान के साथ फ्री मिल रहा 6GB डेटा 3 महीनों तक के लिए उपलब्ध नहीं होगा। यूजर्स डेटा बेनेफिट का फायदा केवल 15 दिन तक के लिए ले सकते हैं।
इसके अलावा, हंगामा गोल्ड सब्सक्रिप्शन के तहत वीआई यूजर्स ऑफलाइन गाना सुनने के लिए फ्री में गानें डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही उन्हें प्लेटफॉर्म पर एड-फ्री म्यूजिक एक्सपीरिंयस मिलता है।
इतना ही नहीं कंपनी अपने म्यूजिक और पॉडकास्ट लवर्स यूजर्स के लिए Hungama Gold का फ्री सब्सक्रिप्शन भी लाती है। हालांकि, फ्री ट्रायल खत्म होने के बाद यूजर्स इसके लिए पैसे देने होंगे।
Vodafone idea ने हाल ही में अपने 99 रुपये और 128 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी में कटौती की है। 99 रुपये के प्लान में 28 दिन की जगह अब 15 दिन की समय सीमा मिलेगी। हालांकि, अन्य प्लान में मिलने वाले अन्य बेनेफिट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यूजर्स को पहले के तरह 200MB डेटा और 99 रुपये का टॉक टाइम मिलता रहेगा।
128 रुपये के प्लान में 28 दिन की बजाय 18 दिन की वैधता मिल रही है। इस रिचार्ज प्लान में कॉलिंग के लिए 10 लोकल वन-नेट नाइट मिनट 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से दिया जा रहा है। यूजर नाइट मिनट का लाभ रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच उठा सकते हैं।