comscore

डेली 4GB डेटा के साथ आता है Vodafone Idea का यह प्लान, जानें कीमत और बेनेफिट्स

Vodafone Idea (Vi) कंपनी यूं तो अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान पोर्टफोलियो में कई तरह के प्लान लेकर आती है। लेकिन आज हम आपको कंपनी के सस्ते डेली 4GB डेटा वाले प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं। वीआई कंपनी का यह प्लान 500 रुपये से कम का है।

Published By: Manisha | Published: Jan 17, 2023, 08:47 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vodafone Idea (Vi) के इस प्लान में मिलती है अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग
  • डेली 100 फ्री एसएमएस देता है यह प्लान
  • प्लान में मिलती है अनलिमिटेड नाइट डेटा और वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

स्मार्टफोन के इस दौर में हर किसी को रोजाना ढेर सारा डेली डेटा चाहिए होता है। पहले टेलीकॉम कंपनियों के डेली 1GB या फिर 2GB डेटा से यूजर्स की जरूरत पूरी हो जाती थी, लेकिन आज के दौर में डेटा की जरूरत काफी बढ़ गई है। इसी जरूरत को देखत हुए टेलीकॉम कंपनियां अब डेली 2.5GB, 3GB व 4GB डेटा प्रोवाइड करने वाले प्रीपेड प्लान ला चुकी है। आज हम आपको Vodafone Idea के डेली 4GB डेटा एक्सेस देने वाले प्लान की जानकारी आपको यहां देने जा रहे है, जो आपकी जेब के लिए किफायती भी साबित होगा। news और पढें: Vi का सुपरहिट प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ OTT फ्री

Vodafone Idea (Vi) कंपनी यूं तो अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान पोर्टफोलियो में कई तरह के प्लान लेकर आती है। लेकिन आज हम आपको कंपनी के सस्ते डेली 4GB डेटा वाले प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं। वीआई कंपनी का यह प्लान 500 रुपये से कम का है। आइए जानते हैं इस प्लान से जुड़ी हर डिटेल। news और पढें: Vi का 49 रुपये वाला प्लान, मिलेगा 20GB डेटा और...

वीआई के इस प्लान की कीमत 475 रुपये की है। इस प्लान में कंपनी यूजर्स को डेली 4GB डेटा का एक्सेस देती है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन तक की है। 28 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से इस प्लान में यूजर्स को 392GB डेटा एक्सेस मिलेगा।

डेटा के अलावा, यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग से भी लैस है। इस प्लान के तहत आप 28 दिन तक किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा का लाभ ले सकते हैं, जिसमें लोकल व एसटीडी कॉलिंग का लाभ भी ले सकते हैं। साथ ही प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी मिलती है।

अन्य बेनेफिट्स

वोडाफोन आइडिया (वीआई) कंपनी के प्लान में अन्य बेनेफिट्स के रूप में अनलिमिटेड नाइट डेटा और वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती है। अनलिमिटेड नाइट डेटा में यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड फ्री डेटा मिलता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह डेटा यूजर के डेली डेटा कोटा से नहीं काटा जाता। वीकेंड डेटा रोलओवर की बात करें, तो इस बेनेफिट्स के तहत यूजर सोमवार से शुक्रवार तक बचे डेटा का इस्तेमाल शनिवार व रविवार कर सकते हैं। यह दो बेनेफिट्स आपको केवल वोडाफोन आइडिया कंपनी ही प्रोवाइड करती है।