08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

48 दिन की वैलिडिटी वाला स्पेशल प्लान लाता है Vodafone Idea, डेटा-कॉलिंग के साथ मुफ्ते मिलेंगे 600 SMS

Vodafone Idea (Vi) के इस प्लान में यूजर्स को 48 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। खास बात यह है कि अन्य कोई टेलीकॉम कंपनी अपने पोर्टफोलियो में 48 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान लेकर नहीं आती हैं।

Published By: Manisha

Published: Mar 15, 2023, 08:45 PM IST

Vodafone idea

Story Highlights

  • Vodafone Idea (Vi) के प्लान की कीमत 299 रुपये से भी है कम
  • प्लान की वैलिडिटी 48 दिन तक की
  • प्लान में डेटा, कॉलिंग एसएमएस सभी बेनेफिट्स मिलेंगे

एक समय था जब टेलीकॉम कंपनियां अपने प्रीपेड पोर्टफोलियो में कुछ तय समयसीमा वाले ही प्लान्स पेश किया करती थी। इन प्लान्स में ज्यादातर 28 दिन, 30 या 31 दिन, 56 दिन, 84 दिन और 365 दिन की वैलिडिटी ही मिलती थी। हालांकि, अब ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर कंपनियों ने वैलिडिटी के लिहाज से कई नई वैराइटी लेकर आ रही हैं। आज हम आपको Vodafone Idea के एक ऐसे ही सस्ते रिचार्ज प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं। इस प्लान में यूजर्स को 48 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। खास बात यह है कि अन्य कोई टेलीकॉम कंपनी अपने पोर्टफोलियो में 48 दिन की वैलिडिटी वाला कोई प्लान लेकर नहीं आती हैं। आइए जानते हैं इस प्लान की खासियत।

Vodafone Idea के इस प्लान की कीमत 289 रुपये है। यह प्लान 48 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में यूजर्स को डेटा-कॉलिंग और एसएमएस से जुड़ी सभी बेनेफिट्स प्राप्त होंगे।

वीआई कंपनी का यह 289 रुपये का प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा देता है। इसका मतलब यह है कि इस प्लान को एक्टिवेट कराने के बाद आप पूरे 48 दिन तक अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग आनंद ले सकते हैं, वो भी बिल्कुल मुफ्त। इसके अलावा, प्लान में डेटा बेनेफिट भी शामिल है। वीआई का यह 289 रुपये का प्लान यूजर्स को 4GB डेटा प्रोवाइड करता है। साथ ही आपको इस बजट प्लान में 600 फ्री SMS भी मिलेंगे।

ओवरऑल यह वीआई कंपनी का सस्ता फुल-पैकेज प्लान है। यह प्लान आपको कॉलिंग, डेटा और एसएमएस सभी सुविधाएं कम से कम कीमत में एक ही प्लान के तहत प्रोवाइड कर रहा है।

TRENDING NOW

Vodafone Idea (Vi) का नया 296 रुपये का प्लान

वीआई कंपनी ने कुछ समय पहले ही एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 296 रुपये है। यह प्लान 30 दिन तक की मंथली वैलिडिटी के साथ आता है। बेनेफिट्स की बात करें, तो वीआई के इस प्लान में यूजर्स को 25GB डेटा का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS भेजने की सुविधा शामिल है। आपको बता दें, वीआई का यह नया प्लान Hero unlimited सेक्शन के तहत पेश नहीं किया गया है। इसका मतलब यह है कि इस प्लान में आपको ऑल नाइट बिंज, वीकेंड डेटा रोलओवर, फ्री ओटीटी, एडिशमल डेटा आदि जैसी सुविधाएं नहीं मिलेंगी।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language