
Vodafone Idea (VI) ने अपने यूजर्स के लिए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस नए रिचार्ज प्लान में रोजाना 1 जीबी से ज्यादा डेटा दिया जा रहा है। इसमें रोज 100 एसएमएस मिल रहे हैं। अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। साथ ही, मनोरंजन के लिए OTT ऐप्स का एक्सेस भी मिल रहा है। आइए जानते हैं नए प्लान की पूरी डिटेल…
वोडाफोन आइडिया के नए रिचार्ज प्लान की कीमत 2399 रुपये है। यह एक लॉन्ग-टर्म प्लान है। इसमें 180 दिन की वैधता दी जा रही है। सीमलेस इंटरनेट यूज करने के लिए प्लान में रोज 1.5GB डेटा और 100SMS मिल रहे हैं। इस प्रीपेड पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग भी दी जा रही है। यानी कि आप किसी भी नेटवर्क पर घंटो बात कर सकेंगे।
इस प्रीपेड प्लान में मोबाइल-टीवी के एक्सेस के साथ-साथ ZEE5, SonyLIV, Lionsgate Play, Playflix, Fancode, Aaj Tak और Manoramax का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है। इसके अलावा, प्लान में बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट जैसे एक्सट्रा बेनेफिट्स भी मिल रहे हैं।
कंपनी के अनुसार, मुंबई, पटना और चंडीगढ़ को छोड़कर देश के अन्य सर्किल में यूजर्स को अनलिमिटेड 5जी डेटा मिलेगा। इसके लिए यूजर्स को 299 या फिर उससे ऊपर के प्लान को रिचार्ज कराना होगा।
वीआई का नया प्रीपेड प्लान ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर अवेलेबल है। इन दोनों प्लेटफॉर्म पर जाकर प्लान को रिचार्ज कराया जा सकता है।
आपको अंत आपकी जानकरी के लिए बता दें कि वोडाफोन आईडिया ने 2399 रुपये वाले प्लान से पहले नॉन-स्टॉप हीरो प्लान को लॉन्च किया था। इन प्लान की कीमत 380 रुपये से शुरू होती है। इन सभी में यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा मिलेगा, जिससे यूजर्स बिना डेटा खत्म होने की टेंशन के इंटरनेट का उपयोग कर पाएंगे। इसके साथ ही प्लान्स में फ्री कॉलिंग जैसे बेनेफिट्स भी दिए जा रहे हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language