Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Nov 06, 2024, 09:52 AM (IST)
Vi (Vodafone Idea) अपना एक पुराना प्रीपेड रिचार्ड प्लान वापस ले आया है। कुछ समय पहले Airtle, Jio का तरह ही Vi ने भी अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ाई थीं। उस समय कंपनी 719 रुपये का एक प्लान ऑफर करती था। कीमत बढ़ने के बाद इस प्रीपेड प्लान के दाम 859 रुपये हो गए थे। अब लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी ने फिर से 719 रुपये की प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। आइये, इसमें मिलने वाले बेनिफिट्स की डिटेल नीचे पढ़ते हैं। और पढें: Vodafone Idea यूजर्स हुए खुश, नंबर चालू रखने में मदद रखेंगे ये 2 सस्ते प्लान, जानें कीमत
Vi (Vodafone Idea) ने इस नए 719 रुपये वाले प्लान को कई बेनिफिट्स के साथ पेश किया है। इस रिचार्ड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, प्रीपेड प्लान हर रोज 1GB डेटा भी ऑफर करता है। इतना ही नहीं, Vi के इस प्रीपेड प्लान (Vi Prepaid plan) में यूजर्स को हर रोज 100 फ्री SMS भी मिलते हैं। इसके अलावा, इस प्लान में कोई अन्य बेनिफिट्स जैसे Ott का फ्री सब्सक्रिप्शन नहीं दिया गया है। और पढें: Vi का 299 रुपये का प्लान, मिलेगा ये सब
कंपनी ने इस प्लान को लंबी वैलेडिटी के साथ लॉन्च किया है। यह पैक 72 दिन की वैलेडिटी के साथ आया है।
कंपनी 1GB डेली डेटा वाले कई प्लान ऑफर करती है। इसमें 249 रुपये, 299 रुपये, 479 रुपये वाले प्लान्स शामिल है। हालांकि, इन प्लान्स की वैलेडिटी काफी कम होती है।
अगर हम कंपनी के 859 रुपये वाले प्लान की बात करें, जो कीमत बढ़ने से पहले 719 रुपये का था तो इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ हर रोज फ्री SMS मिलते हैं। साथ ही, प्लान 1.5GB डेली डेटा के साथ आता है। इतना ही नहीं, इस प्लान में वीकेंड डेटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती है। पैक में तीन दिन के लिए 5GB डेटा अतिरिक्त दिया जाता है। इस प्लान की वैलेडिटी 84 दिन है। ज्यादा वैलेडिटी के साथ अधिक डेटा के इच्छुक लोगों के लिए यह प्लान काफी सही है।