17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Vi (Vodafone Idea) ने कम की दो Prepaid Plan की वैलेडिटी, जानें डिटेल

Vi (Vodafone Idea) ने दो प्रीपेड प्लान की वैलेडिटी में बदलाव किया है। इसमें से एक प्लान के बेनिफिट में भी कमी की है। अब यूजर्स को कम डेटा और वैलेडिटी मिलेगी।

Published By: Mona Dixit

Published: Dec 06, 2024, 11:34 AM IST

Vodafone idea

Vi (Vodafone Idea) ने अपने एक प्रीपेड प्लान की वैलेडिटी कम कर दी है। टेलीकॉम कंपनी ने प्लान की कीमत बढ़ाने की जगह उसकी वैलेडिटी कम कर दी है। जहां एक तरफ यूजर्स कम दाम में ज्यादा वैलेडिटी के लिए प्लान की चयन करते थे। वहीं, अब कंपनी ने इस प्लान की वैधता कम करके प्लान को यूजर्स के लिए एक तरह से मंहगा कर दिया है। कंपनी के इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ SMS और मोबाइल डेटा भी मिलता है। आइये, प्रीपेड प्लान की पूरी डिटेल जानते हैं।

Vi (Vodafone Idea) ने कम की इस प्लान की वैलेडिटी

Vi (Vodafone Idea) ने 289 रुपये के प्रीपेड प्लान की वैलेडिटी घटाई है। इस प्लान में अभी तक अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ हर रोज 100 फ्री SMS मिलते हैं। साथ ही, प्लान में 4GB मोबाइल डेटा भी मिलता है। इस प्लान की वैलेडिटी 48 दिन थी।

अब कंपनी ने प्लान में बदलाव किया है। अब प्लान की वैलेडिटी 40 दिन कर दी गई है। हालांकि, इसमें मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स जैसे अनलिमिटेड डेटा, वॉयस कॉलिंग और फ्री SMS मिलते हैं। इसका मतलब है कि कंपनी ने केवल प्लान की वैलेडिटी 8 दिन कम कर दी है। इसके बाद प्लान का यूज करने की औसत डेली लागत 6.02 रुपये से बढ़कर 7.225 रुपये हो गई है। कुल मिलकार कीमत नहीं बढ़ाने के बाद भी वैलेडिटी कम करने से प्लान के दाम में लगभग 40 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है।

TRENDING NOW

इस प्लान की वैलेडिटी और बेनिफिट में हुई कटौती

इसके अलावा, कंपनी ने हाल ही में एक और प्लान की वैलेडिटी कम की है। इस प्लान की कीमत 479 रुपये है। पहले यह प्लान 56 दिन की वैलेडिटी के साथ-साथ आता है। अब कंपनी ने इसकी वैलेडिटी 48 दिन हो गई है। हालांकि, कंपनी ने इसके डेटा को भी कम किया है। पहले यह पैक हर रोज 1.5GB डेली डेटा के साथ आता है। अब इस प्लान में 1GB डेली डेटा मिल रहा है। प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 फ्री SMS के साथ भी आता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language