Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 23, 2025, 06:21 PM (IST)
Vi
और पढें: Vodafone Idea (Vi) यूजर्स के लिए खुशखबरी, इन प्लान के साथ मिल रहा 50GB डेटा Bonus
भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vi) अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए लगातार नए प्लान्स और ऑफर पेश कर रही है। Jio और Airtel जैसी बड़ी कंपनियों से मुकाबला करने के लिए Vi अब अपने पुराने प्रीपेड प्लान्स में भी बदलाव कर रही है। कंपनी ने अपने दो फेमस सस्ते प्लान्स 199 रुपये और 179 रुपये वाले प्लान में चुनिंदा यूजर्स के लिए एक्स्ट्रा डेटा और वैधता जोड़ दी है। इन बदलावों की जानकारी Vi ऐप के जरिए सामने आई है, जिससे पता चलता है कि कंपनी अब यूजर्स को ज्यादा लाभ देने की स्ट्रैटेजी पर काम कर रही है। और पढें: खास प्लान: फ्री हॉटस्टार के साथ रोज मिलेगा 2GB डेटा
सबसे पहले बात करें 199 रुपये वाले प्लान की। इस प्लान में अब तक 28 दिनों की वैधता, 2GB कुल डेटा, 300 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती थी। लेकिन अब कंपनी कुछ चुनिंदा ग्राहकों को इस प्लान के तहत रोजाना 1GB एक्स्ट्रा डेटा भी दे रही है। इसका मतलब है कि यूजर्स को अब पूरे महीने में कुल 30GB डेटा मिल सकता है, जो पहले की तुलना में काफी ज्यादा है। इससे उन ग्राहकों को फायदा होगा, जिन्हें इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करना होता है लेकिन वे ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते।
अब बात करते हैं 179 रुपये वाले प्लान की। इस प्लान में पहले 24 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 300 SMS और बेसिक डेटा मिलता था। लेकिन अब कुछ यूजर्स को इस प्लान में 28 दिनों की वैधता दी जा रही है, जो पहले से चार दिन ज्यादा है। साथ ही डेटा बेनिफिट्स भी बेहतर हुए हैं। इसका मतलब यह है कि अब कम कीमत में यूजर्स को ज्यादा दिन तक सेवा का लाभ मिल सकता है। ये ऑफर उन लोगों के लिए खास हो सकता है जो महीने भर के लिए एक सस्ता प्लान ढूंढ रहे हैं।
हालांकि यह ध्यान देने वाली बात है कि यह ऑफर फिलहाल सिर्फ Vi ऐप पर ही नजर आ रहा है और संभव है कि यह सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध न हो। ऐसा लगता है कि कंपनी यह ऑफर केवल कुछ विशेष ग्राहकों को ही दे रही है, जिन्हें वह लंबे समय तक अपने नेटवर्क से जोड़े रखना चाहती है। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया और टेक फोरम्स पर इस नए बेनिफिट की जानकारी शेयर की है, जिससे यह साबित होता है कि Vi अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए चुपचाप बदलाव कर रही है।