comscore

Vi यूजर्स के लिए गुड न्यूज, इन प्लान के साथ मिलेगा रात से दोपहर तक अनलिमिटेड डेटा

Vi (Vodafone idea) यूजर्स के लिए गुड न्यूज है। कंपनी अपने लंबी वैधता वाले प्लान के साथ Super Hero बेनेफिट दे रही है। इसके जरिए अब यूजर्स रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 04, 2025, 05:35 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vi (Vodafone idea) ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लान यूजर्स के लिए सुपर हीरो बेनेफिट पेश किया था, जिसके तहत रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा दिया जा रहा है। इस सेवा को 365 रुपये से शुरू होने वाले पैक में दिया जा रहा है। अब टेलीकॉम कंपनी इस बेनेफिट को अपने सालाना वैधता वाले प्लान में मुहैया कराएगी। इससे यूजर्स पूरे 365 दिन तक हाई-स्पीड डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे। news और पढें: 111 रुपये का Vi प्लान, महीनेभर मिलेंगे ये सब बेनेफिट्स

3599 रुपये वाला प्लान

टेलीकॉम कंपनी Vi के अनुसार, Vi Super Hero बेनेफिट अब 3599 रुपये, 3699 रुपये और 3799 रुपये वाले प्लान के साथ मिलेगा। इसके तहत यूजर्स रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक सुपरफास्ट इंटरनेट यूज कर पाएंगे। सबसे पहले 3599 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो इसमें रोज 2GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इसके अलावा, पैक में वीकेंड डेटा रोलओवर और रोजाना 100SMS दिए जा रहे हैं। इसकी वैधता 365 दिन यानी एक साल की है। news और पढें: Vi का सुपरहिट प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ OTT फ्री

3699 रुपये वाला प्लान

कंपनी इस प्रीपेड प्लान में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए डेली 2GB डेटा और 100SMS दे रही है। इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। साथ ही, डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन और डेटा रोलओवर जैसे बेनेफिट्स भी मिल रहे हैं। इसकी समय सीमा एक वर्ष की है। इस प्रीपेड प्लान को वीआई के ऑफिशियल मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर जाकर रिचार्ज कराया जा सकता है।

3799 रुपये वाला प्लान

वोडाफोन आइडिया का यह प्रीपेड प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान रोजाना 2GB डेटा और 100SMS दिए जा रहे हैं। इस पैक में रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। इसके अलावा, पैक में डेटा डिलाइट व डेटा रोलओवर जैसे बेनेफिट्स दिए जाएंगे। इसमें अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।