Vi का नया REDX Family प्लान लॉन्च, डेटा-कॉलिंग-OTT के साथ फ्री मिलेगा Airport Lounge एक्सेस

Vodafone Idea (Vi) यूजर्स की बल्ले-बल्ले हो गई है। कंपन ने नया REDX Family प्लान लॉन्च किया है, जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग-डेटा व OTT के साथ Airport Lounge एक्सेस फ्री मिल रह है।

Published By: Manisha | Published: Aug 06, 2025, 01:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vi (Vodafone Idea) कंपनी ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए नया REDX Family प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड 4G/5G डेटा व हजारों फ्री SMS की सुविधा मिलती है। इतना ही नहीं यह प्लान Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar और SonyLIV जैसे OTT ऐप्स का भी फ्री सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड कर रहा है। यह फैमिली प्लान यूजर्स को इंटरनेशनल रोमिंग बेनेफिट्स भी दे रहा है। आइए जानते हैं प्लान की कीमत और बेनेफिट्स से जुड़ी पूरी डिटेल्स। news और पढें: Vi का डेली 1.5GB डेटा वाला प्लान, चलेगा 28 दिन

Vi (Vodafone Idea) REDX Family plan Price

कंपनी ने अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए नया Vi REDX Family प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत महज 1601 रुपये प्रति महीना है। यह प्लान दो सदस्यों को टेलीकॉम बेनेफिट्स प्रोवाइड करेगा। हालांकि, प्लान में आप अन्य मेंबर्स को भी जोड़ सकते हैं, लेकिन प्रत्येक मेंबर के लिए आपको 299 रुपये प्रति महीना शुल्क देना होगा। news और पढें: Vi ने एक और शहर में शुरू की 5G सेवाएं, सिर्फ ₹299 में अनलिमिटेड 5G डेटा

Benefits

बेनेफिट्स पर नजर डालें, तो जैसे कि हमने बताया यह प्लान दोनों ही यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देने वाला है, जिसमें लोकल, STD व नेशनल रोमिंग आदि शामिल है। इसके अलावा, कवरेज के हिसाब से प्लान में अनलिमिटेड 4G/5G डेटा प्रोवाइड किया जाएगा। यह प्लान यूजर्स को हर महीने 3000 रुपये SMS कोटा देता है।

सिर्फ टेलीकॉम बेनेफिट्स ही नहीं बल्कि यह फैमिली पोस्टपेड प्लान आपके मनोरंजन का भी ध्यान रखता है। वआई के इस प्लान में आपको Netflix, Amazon Prime, Disney+ Hotstar और SonyLIV जैसे ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Travel and Lifestyle Perks

इंटरनेशनल रोमिंग की बात करें, तो वीई का यह प्लान 2,999 रुपये की कीमत वाला 1 कॉम्पलिमेंट्री International Roaming (IR) पैक लेकर आता है, जो कि 7 दिन तक चलेगा। अन्य इंटरनेशनल रोमिंग प्लान पर आपको 750 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा, जिसका इस्तेमाल कोई एक मेंबर कर सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं इसमें 4 कॉम्पलिमेंट्री Airport lounge एक्सेस भी मौजूद है।