
Vodafone Idea प्राइवेट टेलीकॉम सेक्टर की तीसरी बड़ी कंपनी है। वीआई कंपनी ने अपने पोस्टपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 401 रुपये है। यह प्लान यूजर्स को 1 साल तक का Sun NXT Premium HD सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड करता है। बता दें, कंपनी के पोर्टफोलियो में पहले से एक 401 रुपये का प्लान मौजूद है। इस लिहाज से अब वोडाफोन आइडिया ग्राहकों को 401 रुपये के दो रिचार्ज प्लान इस्तेमाल के लिए उपलब्ध होंगे।
कंपनी ने अपने नए 401 रुपये वाले प्लान को ‘Vi Max 401 South’ नाम दिया है। जैसे कि नाम से समझ आता है कि यह प्लान 1 साल तक के Sun NXT Premium HD सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। यह प्लेटफॉर्म तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में कॉन्टेंट प्रोवाइड करता है।
यह कंपनी का एंट्री-लेवल प्लान है, जो वीआई पोस्टपेड ग्राहकों के लिए पेश किया गया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग बेनेफिट्स मिलता है। इसके अलावा, इस प्लान में 300SMS की सुविधा हर महीने मिलती है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड डेटा दिया जाता है, जिसमें यूजर्स रात 12 बजे से सुबह 6 बजे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 50GB मंथली डेटा और 200GB मंथली रोलओवर दिया जाता है। 50GB डेटा इस्तेमाल होने के बाद यूजर्स से प्रत्येक GB डेटा के लिए 20 रुपये शुल्क लिया जाता है।
अन्य 401 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो इस प्लान में यूजर्स को SonyLIV का सब्सक्रिप्शन 12 महीने तक के लिए मिलता है। ओटीटी बेनेफिट्स के अलावा, दोनों ही 401 रुपये वाले प्लान एक-दूसरे से बिल्कुल समान हैं। इस प्लान में भी वहीं बेनेफिट्स मिलते हैं जो ‘Vi Max 401 South’ प्लान में दिए गए हैं।
नए प्रीपेड प्लान की कीमत 296 रुपये है। जैसे कि हमने बताया Vodafone-Idea (Vi) का यह प्लान 30 दिन तक की मंथली वैलिडिटी के साथ आता है। बेनेफिट्स की बात करें, तो वीआई के इस प्लान में यूजर्स को 25GB डेटा का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS भेजने की सुविधा शामिल है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language