
Tata Play Binge ने एक बड़ा ऐलान किया है। इस प्लेटफॉर्म पर 3 नए रीजनल OTT Plateform को शामिल किया है। इसमें Manorama MAX, Koode, और Tarang Plus के नाम शामिल हैं। टाटा प्ले बिंज पर अभी 22 OTT Apps मौजूद हैं, जो सिंगल सब्सक्रिप्शन में मिलते हैं। यह एक मंथली सबस्क्रिप्शन है और इसकी कीमत 299 रुपये है।
Tata Play Binge को स्मार्टफोन में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। Tata Play DTH connection के बिना भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, टाटा प्ले बिंज का पुराना नाम टाटा स्काई है, जो एक DTH प्लेटफॉर्म है। अब कंपनी ने इसे नाम के साथ अपग्रेड कर दिया है, जिसमें OTT चैनल्स के साथ टीवी चैनल्स को भी शामिल किया गया है।
Tata Play Binge पर व्यूअर्स कुल 22 ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ Tata Play Binge प्लस Android सेट टोप बॉक्स मिलता है। यह टीवी पर भी लेटेस्ट मूवी और वेब सीरीज देखने की सहूलियत देता है। टाटा प्ले बिंज के पूरे पैकेज की कीमत 299 रुपये प्रति महीना है, जिसमें 22 ऐप्स और गेम्स मौजूद हैं।
Koode, और Tarang Plus में यूजर्स को केरल और ओडिशा क्षेत्र से जुड़ी हुई अधिकतर स्टोरेज देखने को मिलेंगी। वहीं, Manorama MAX पहला मलयालम भाषा का एक्सक्लूसिव ओटीटी प्लेटफॉर्म है, जिसमें 20,000 घंटे से भी ज्यादा का कंटेंट मौजूद हैं। इसमें मूवीज, वेब स्टोरीज और सीरीयल मौजूद हैं। Koode में भी मलयालम भाषा का ढेर सारा कंटेंट मौजूद हैं, जिसमें शॉर्ट फिल्म, वेब सीरीज और लाइफ स्टाइल और ट्रैवल वीडियो मौजूद हैं।
Tata Play Binge पर फ्री गेमिंग की भी सुविधा मिलेगी। नेटफ्लिक्स और अमेजन पर भी मुफ्त वीडियो गेमिंग की सुविधा दे रहे हैं, जो यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं। हालांकि स्मार्ट टीवी यूजर्स चाहें तो हर एक ऐप्स का अलग-अलग सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं और अपने स्मार्ट टीवी में इस्तेमाल कर सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Avanish Upadhyay
Select Language