comscore

Reliance Jio के 2  डेटा प्लान में बदलाव, अब मिलेगी सिर्फ इतने दिन की वैलिडिटी

Jio कंपनी ने अपने 2 डेटा प्लान्स की वैलिडिटी अनाउंस कर दी है। अब इन दोनों प्लान्स को आप कुछ ही दिन इस्तेमाल कर सकेंगे।

Published By: Manisha | Published: Feb 13, 2025, 01:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Reliance Jio ने अपने मौजूदा 2 डेटा प्लान की वैलिडिटी में इजाफा कर दिया है। पहले ये दो प्लान बिना वैलिडिटी के साथ आते हैं। इन प्लान्स को इस्तेमाल करने के लिए आपको अन्य बेस प्लान की जरूरत होती थी। उस बेस प्लान के साथ मिलने वाली वैलिडिटी इन प्लान्स पर लागू होती थी। हालांकि, अब कंपनी ने इन दोनों ही प्लान्स के साथ उनकी खुद की वैलिडिटी अनाउंस कर दी है। बेनेफिट्स की बात करें, तो जियो के ये प्लान ये जियो के डेटा प्लान्स हैं। इन प्लान्स में यूजर्स को 12GB तक डेटा बेनेफिट्स मिलते हैं। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: Jio यूजर्स के मजे, हर दिन मिलेगा 2.5GB डेटा

Reliance Jio Data Plans

कंपनी ने अपने दो डेटा प्लान्स की वैलिडिटी अनाउंस कर दी है। Jio के इन प्लान्स की कीमत 69 रुपये और 139 रुपये है। 69 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह प्लान यूजर्स को 7 दिन तक की वैलिडिटी प्रोवाइड करती है। वहीं, 139 रुपये वाला डेटा प्लान भी यूजर्स को 7 दिन तक की वैलिडिटी प्रोवाइड करेगा। जैसे कि हमने बताया ये दो प्लान्स पहले बिना वैलिडिटी के साथ आते थे, वहीं अब ये दोनों ही प्लान्स यूजर्स को 7 दिन तक की सेम वैलिडिटी प्रोवाइड करेंगे। news और पढें: Jio Vs Airtel Vs VI: 400 से कम में आने वाले सबसे धांसू प्लान, मिलेंगे जबरदस्त Benefits

बेनेफिट्स

बेनेफिट्स की बात करें, तो 69 रुपये वाला डेटा प्लान यूजर्स को 6GB डेटा का एक्सेस देता है। वहीं, 139 रुपये वाला प्लान 12GB डेटा का एक्सेस प्रोवाइ़ड करता है। दोनों ही प्लान्स में डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है।

डेटा वैलिडिटी के बाद अब यूजर्स को 6GB व 12GB डेटा को एक्सेस करने के लिए अब एक टाइम लिमिट मिलने वाली है। अब वे इन प्लान्स के तहत मिलने वाले डेटा का एक्सेस सिर्फ 7 दिन के अंदर ही कर सकेंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि ये दोनों ही कंपनी के डेटा प्लान्स हैं, जिनमें आपको डेटा के अलावा अन्य किसी प्रकार के बेनेफिट्स नहीं मिलेंगे।