
Jio यूजर्स के लिए बुरी खबर है। कंपनी ने अपने चुनिंदा रिचार्ज प्लान्स में मिलने वाले OTT बेनेफिट को रिमूव कर दिया है। दरअसल, जियो कंपनी अपने कई रिचार्ज प्लान के तहत पहले JioCinema ओटीटी प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड करती थी। हालांकि, अब कंपनी ने इस बेनेफिट को देना बंद कर दिया है। इसके पीछे की वजह JioHotstar की लॉन्चिंग है। कुछ समय पहले ही JioCinema और Disney+ Hotstar का बड़ा मर्जर हुआ है, जिसके बाद JioHotstar को लॉन्च किया गया है। ऐसे में अब जब भी आप टीवी या फोन पर JioCinema ओपन करते हैं, तो आपको JioHotstar पर रिडायरेक्ट कर दिया जाता है।
JioHotstar की लॉन्चिंग के बाद अब कंपनी ने अपने मौजूदा प्रीपेड प्लान में से JioCinema बेनेफिट को रिमूव कर दिया है। इन प्लान्स की कीमत 249 रुपये और 3,599 रुपये है। 249 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। वहीं, 3,599 रुपये वाला प्लान 365 दिन की वैलिडिटी देता है। इन प्लान्स के साथ कंपनी ने JioCinema बेनेफिट्स को रिमूव कर दिया है।
Jio के 249 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की बात करें, तो यह प्लान 1GB डेली डेटा के साथ आता है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन तक की है। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा शामिल है साथ ही आप रोजाना 100 फ्री SMS भेज सकते हैं।
जियो के 3599 रुपये के प्लान की बात करें, तो यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आपको डेली 2.5GB डेली डेटा कोटा मिलता है। इसके अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा मिलती है। साथ ही आप डेली 100 फ्री SMS भेज सकते हैं। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर @ 64 Kbps रह जाती है।
जैसे कि हमने बताया कंपनी ने JioCinema व Disney+ Hotstar को मर्ज करके कुछ समय पहले JioHotstar को लॉन्च किया गया है। इस प्लेटफॉर्म पर आपको जियोहॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language