comscore

Jio का सबसे खास प्लान हुआ लॉन्च, अब 299 रुपए में मिलेगा फ्री Wi-Fi राउटर और सस्ते Data Plans

क्या आप सिर्फ ₹299 में फ्री Wi-Fi राउटर और सस्ते डेटा प्लान्स लेना चाहेंगे? रिलायंस Jio ने लॉन्च किया है नया Corporate JioFi Plan, जिसमें बिजनेस यूजर्स को मिलेंगे फ्री पोर्टेबल राउटर, हाई-स्पीड इंटरनेट और ढेरों बेनिफिट्स। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 29, 2025, 02:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

रिलायंस Jio ने बिजनेस यूजर्स के लिए एक नया और खास ऑफर लॉन्च किया है, ‘Corporate JioFi Plan’ इस प्लान के तहत Jio कंपनियों और छोटे कारोबारों(SMSEs) को फ्री पोर्टेबल राउटर और शानदार डेटा प्लान्स की सुविधा दे रहा है। इन प्लान्स की शुरुआत ₹299 प्रति माह से होती है। Jio का लक्ष्य है कि छोटे बिजनेस को बेहतर और सस्ती इंटरनेट कनेक्टिविटी दी जा सके ताकि वे बिना किसी रुकावट के ऑनलाइन काम कर सकें। इस ऑफर में यूजर्स को डेटा, SMS और बाकी सुविधाएं भी मिलेंगी, जो Corporate जरूरतों के हिसाब से तैयार की गई हैं। news और पढें: Jio गेमर्स के लिए लेकर आया 5 नए गेमिंग प्रीपेड प्लान, खेलने को मिलेंगे प्रीमियम गेम

JioFi राउटर कैसे करता है काम?

Corporate JioFi डिवाइस एक पर्सनल Wi-Fi हॉटस्पॉट की तरह काम करता है, जिससे एक साथ 10 डिवाइस तक कनेक्ट किए जा सकते हैं। यह 4G LTE नेटवर्क परे चलता है और 150 Mbps तक डाउनलोड स्पीड के साथ ही 50 Mbps तक अपलोड स्पीड भी देता है। डिवाइस में 2300 mAh की बैटरी दी गई है जो करीब 6 घंटे तक लगातार चल सकती है। खास बात यह है कि Jio यह राउटर ‘यूज एंड रिटर्न बेसिस’ पर बिल्कुल मुफ्त दे रहा है। इसका JioFi M2S मॉडल 2300 MHz, 1800 MHz और 850 MHz जैसे बैंड्स को सपोर्ट करता है और इसमें WPS बटन के जरिए एक टच में Wi-Fi कनेक्शन की सुविधा मिलती है। इसके अलावा JioCall App की मदद से यूजर्स 2G और 3G मोबाइल पर भी HD वॉयस कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हैं। news और पढें: Jio ग्राहकों की मौज, बढ़ गई 349 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी

डेटा प्लान्स और बेनिफिट्स

Jio ने Corporate JioFi के लिए तीन प्रमुख प्लान पेश किए हैं… news और पढें: JioCinema का सस्ता प्लान हुआ लॉन्च, सालभर बिल्कुल मुफ्त में मिलेगा OTT मजा

  • पहला ₹299 प्रति माह का प्लान है जिसमें 35GB डेटा, हर दिन 100 SMS और 24 महीने का लॉक-इन पीरियड शामिल है।
  • दूसरा ₹349 प्लान है जिसमें 50GB डेटा और 18 महीने का लॉक-इन पीरियड है।
  • वहीं ₹399 प्लान में 65GB डेटा और 18 महीने की अवधि तय की गई है।

इन सभी प्लान्स में डेटा खत्म होने के बाद यूजर 64Kbps स्पीड पर इंटरनेट चला सकता है। साथ ही Jio ने 200GB तक डेटा रोलओवर की सुवुधा भी दी है। हालांकि इन Corporate JioFi Plan का फायदा उठाने के लिए कम से कम 30 कनेक्शन का रहला ऑर्डर देना जरूरी है।

गेमर्स और आम यूजर्स के लिए भी खास प्लान

Jio ने बिजनेस यूजर्स के साथ-साथ गेमिंग लवर्स के लिए भी एक शानदार ऑफर पेश किया है। कंपनी ने ₹545 का Jio गेमिंग प्लान लॉन्च किया है, जिसमें रोजाना 2GB डेटा, 5 GB अतिरिक्त बैकअप, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। यह प्लान JioGames Cloud और FanCode की सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। यूजर्स 500 से ज्यादा प्रीमियम गेम्स को बिना डाउनलोड किए कई डिवाइसेज पर खेल सकते हैं। साथ ही उन्हें BGMI जैसे गेम्स के एक्सक्लूसिव रिवॉर्ड्स और स्किन्स भी मिलते हैं। कुल मिलाकर Jio अपने कॉर्पोरेट और गेमिंग प्लान्स के जरिए हर तरह के यूजर को एक नया डिजिटल एक्सपीरियंस देने की तैयारी में है।