comscore

JioTV Premium के साथ लॉन्च हुए तीन प्रीपेड प्लान, फ्री मिल रहा 14 OTT का सब्सक्रिप्शन

JioTV Premium सब्सक्रिप्शन के साथ तीन नए प्रीपेड प्लान लॉन्च हुए हैं। इन प्लान के साथ डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। साथ ही, 14 OTT प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

Published By: Mona Dixit | Published: Dec 15, 2023, 09:52 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • JioTV Premium के साथ तीन प्रीपेड प्लान लॉन्च हो गए हैं।
  • सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 398 रुपये का है।
  • इन प्लान में यूजर्स को काफी बेनिफिट्स मिल रहे हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Reliance Jio ने JioTV Premium सब्सक्रिप्शन के साथ तीन नए प्लान लॉन्च किए हैं। बता दें कि JioTV Premium के साथ कंपनी 14 OTT ऐप्स जैसे JioCinema Premium, Disney+ Hotstar, ZEE5, SonyLIV, Prime Video (Mobile), Lionsgate Play, Discovery+, Docubay, Hoichoi, SunNXT, Planet Marathi, Chaupal, EpicON, and Kanccha Lannka ऑफर कर रही है। इसका मतलब है कि JioPremium के साथ लोगों को एक साथ कई OTT का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। यह पहली बार है जब जियो JioTV प्रीमियम प्लान पेश किए हैं। इससे पहले JioTV का केवल फ्री वर्जन मिलता था। आइये, नए प्लान्स के बारे में डिटेल में जानते हैं। news और पढें: Reliance AGM 2024: जियो टीवी OS हुआ लॉन्च, Jio AI व ब्रेन से भी उठा पर्दा

JioTV Premium के साथ आए तीन प्रीपेड प्लान

कंपनी ने तीन JioTV Premium प्लान लॉन्च किए हैं। इसमें 398 रुपये, 1198 रुपये और 4498 रुपये का प्लान शामिल हैं। news और पढें: अपने टीवी में कैसे चलाएं JioTV+? फ्री मिलेंगे 13 से ज्यादा OTT

398 रुपये का प्लान

इस प्लान की वैलेडिटी 28 दिन है। इसमें यूजर्स को 2GB डेटी डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। इतना ही नहीं, प्लान में 100 फ्री SMS भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा, इस प्लान में यूजर्स को 12 OTTs प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

1198 रुपये का प्लान

कंपनी के इस प्लान में 2GB डेली डेटा के मिलता है। इस प्लान में 14 OTTs प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इस प्लान की वैलेडिटी पूरे 84 दिन है।

4498 रुपये का प्लान

इस प्लान में कंपनी 2GB डेटी मिल रहा है। साथ ही, इस पैक के साथ यूजर्स 14 OTTs का फ्री सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं। इस प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हर रोज 100 फ्री SMS मिल रहे हैं। इसकी वैलेडिटी पूरे 365 दिन यानी एक साल है।

कंपनी के लॉन्च किया एक Add-On प्लान

इसके साथ ही कंपनी ने Add-On प्लान भी लॉन्च किया है। इसकी कीमत 148 रुपये है। इसमें यूजर्स को 12 OTTs का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग और रोड 100 फ्री SMS की सुविधा मिलती है। इसकी वैलेडिटी 28 दिन है।

बता दें कि इन सभी नए प्लान्स का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को ऐप पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल मंबर से साइन करना होगा। उसके बाद होम स्क्रीन पर JioTV Premium टैब मिलेगा। यहां से यूजर्स इन नए प्लान के लिए आसानी से क्लेम कर पाएंगे।