
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Feb 06, 2024, 02:51 PM (IST)
Jio ने कुछ समय पहले JioTV Premium प्लान्स लॉन्च किए थे। इन प्लान्स की कीमत 148 रुपये, 398 रुपये, 1198 रुपये और 4498 रुपये है। वहीं, अब कंपनी इस प्लान्स के तहत बोनस डेटा दे रही है। बोनस डेटा के रूप में यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा एक्सेस दिया जा रहा है। बता दें, कंपनी का जियोटीवी प्रीमियम प्लान एक साथ कई OTT ऐप्स का सब्सक्रिपशन प्रोवाइड करता है। अगर आप मनोरंजन के लिए एक ऐसे ही प्लान कर तलाश कर रहे थो, तो जियोटीवी प्रीमियम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Jio का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, कीमत 200 से कम
कंपनी 1198 रुपये के JioTV Premium प्लान के साथ बोनस डेटा दे रही है। इस प्लान के बेनेफिट्स की बात करें, तो यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में आपको डेली 2GB डेटा का एक्सेस मिलता है। इस हिसाब से प्लान आपको 84 दिन के अंदर 168GB डेटा प्रोवाइड करता है। और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां
JioTV Premium बोनस डेटा की बात करें, तो कंपनी इस प्लान के साथ 18GB का बोनस डेटा दे रही है। इस हिसाब से प्लान में कुल मिलाकर 186GB का डेटा की सुविधा मिलेगी। डेली डेटा कोटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर @ 64 Kbps रह जाती है। साथ ही कंपनी का यह प्लान 5G डेटा प्रोवाइड करता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्स्ट्रा डेटा बेनेफिट्स केवल Jio App के जरिए रिचार्ज पर ही उपलब्ध होगा।
अन्य बेनेफिट्स की बात करें, तो जियो के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही यूजर्स प्लान में रोज 100 फ्री एसएमएस की सुविधा का आनंद ले सकते हैं।
जैसे हमने बताया जियोटीवी प्रीमियम प्लान यूजर्स को एक-साथ कई ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड करता है। 1198 रुपये वाले प्लान में एक-साथ 12 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसमें Prime Video Mobile, Disney+ Hotstar, SonyLIV, ZEE5, JioCinema Premium, Lionsgate Play, Discovery+, DocuBay, EpicON, SunNXT, Hoichoi, Chaupal, Planet Marathi और Kanchha Lannka आदि शामिल है। इस प्लान में JioTV और JioCloud की सुविधा भी शामिल है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें, प्लान में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन 3 महीने तक के लिए मिलता है। इसके साथ Prime Video Mobile edition और JioCinema Premium का सब्सक्रिप्शन 84 दिन तक के लिए वैध होता है।
इस प्लान में भी यूजर्स को डेली 2GB डेटा का एक्सेस मिलता है। हालांकि, यह प्लान यूजर्स को 12 की जगह 14 OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड करता है।