
Jio के पोर्टफोलियो में पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान्स के अलावा ब्रॉडबैंड प्लान भी मौजूद हैं, जो यूजर की हर मांग को पूरा कर रहे हैं। इनकी कीमत 999 रुपये से शुरू होती है। हम आपको इस खबर में Jiofiber के किफायती ब्रॉडबैंड प्लान के बारे में बताएंगे। इनमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 500Mbps तक की स्पीड से डेटा मिलेगा। आइए इन ब्रॉडबैंड प्लान्स पर डालते हैं एक नजर।
यह ब्रॉडबैंड प्लान 150Mbps की स्पीड से अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा प्लान के साथ Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Voot Select, Sony Liv और Zee5 जैसे 10 से अधिक ओटीटी ऐप्स की सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दी जाती है।
इस ब्रॉडबैंड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 300Mbps की स्पीड से डेटा मिलता है। ऊपर वाले प्लान की तरह इस पैक के साथ भी Netflix, Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में ऑफर किया जा रहा है।
कंपनी के इस ब्रॉडबैंड पैक के साथ Netflix जैसे 14 से अधिक ओटीटी ऐप का एक्सेस फ्री में दिया जा रहा है। साथ ही, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 500Mbps की स्पीड से डेटा भी मिल रहा है।
Jio ने कुछ दिन पहले अपना पहला 5G डेटा पैक पेश किया था। इस प्लान की कीमत 61 रुपये से शुरू होकर 209 रुपये तक जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो की 5जी सेवा अब तक देश के 72 देशों में एक्टिव हो गई है और यूजर्स इसका उपयोग कर पा रहे हैं।
याद दिला दें कि रिलायंस जियो ने पिछले साल दिसंबर में 749 रुपये वाला प्लान पेश किया था। इसमें प्रतिदिन 2GB डेटा के साथ 100SMS दिए जाते हैं। साथ ही, अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा प्लान के साथ जियो के प्रीमियम ऐप का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसकी वैधता 90 दिन की है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language