Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: May 25, 2024, 02:06 PM (IST)
JioCinema यूजर्स के लिए खुशखबरी है। टेलीकॉम कंपनी जियो (Jio) ने प्रीमियम एनुअल प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 300 रुपये से कम है। इसमें सालभर के लिए बिल्कुल मुफ्त में प्रीमियम कंटेंट का एक्सेस दिया जा रहा है। बता दें कि टेलीकॉम कंपनी जियो ने पिछले महीने यानी अप्रैल में एड-फ्री प्लान को पेश किया था। इसकी कीमत 29 रुपये है। इसे मंथली सब्सक्रिप्शन पर खरीदा जा सकता है। और पढें: BSNL के प्लान ने Jio-Airtel की बढ़ाई टेंशन, 1 रिचार्ज में पूरे साल की फुर्सत, 600GB डेटा और कॉलिंग
जियो के अनुसार, नए प्रीमियम प्लान की कीमत 299 रुपये रखी गई है। इस पैक को इस कीमत पर सालभर के लिए खरीदा जा सकता है। इसमें बिना विज्ञापन के HBO, Paramount, Peacock और Warner Bros की फिल्म व सीरीज देखी जा सकती हैं, वो 4के वीडियो फॉरमेट में। वहीं, यूजर्स मूवी और वेब सीरीज को ऑनलाइन डाउनलोड करके ऑफलाइन भी देख सकते हैं। और पढें: सबसे सस्ता OTT पैक, कीमत सिर्फ 29 रुपये
जियो सिनेमा का यह एड-फ्री प्लान (लाइव टेलीकास्ट और मैच छोड़कर) 1 डिवाइस के लिए है। साधारण शब्दों में कहें तो एक ही फोन में प्रीमियम कंटेंट देखने की सुविधा मिलती है।
जियो सिनेमा के नया 299 रुपये वाला प्लान ग्राहकों के लिए अवेलेबल है। इस पैक को ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप्लिकेशन से रिचार्ज कराया जा सकता है।
बता दें कि रिलायंस जियो ने कुछ दिन पहले 3,333 रुपये का प्लान लॉन्च किया था। इस पैक में डेली 2.5GB डेटा और 100SMS दिए जा रहे हैं। इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा मिल रहा है। साथ ही, जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और 1 साल के लिए Fancode का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री में दिया जा रहा है। इस पैक की वैधता 365 दिन यानी 1 साल की है।
इससे पहले कंपनी ने जियो एयरफाइबर और फाइबर यूजर्स के लिए 888 रुपये वाले पैक को पेश किया था। इसे मंथली, सैमी-एनुअल, क्वाटरली और एनुअली बेसिस पर खरीदा जा सकता है। इसमें 30Mbps की स्पीड से डेटा मिलता है।