comscore

Jio Vs Airtel Vs Vodafone idea: 300 से कम के बेस्ट प्लान, पर्याप्त डेटा के साथ मिलेगी फ्री कॉलिंग

Jio Vs Airtel Vs Vodafone idea Recharge Plan Under 300: जियो, एयरटेल और वीआई के पास 300 से कम के कई प्लान हैं। इन सभी में हाई-स्पीड डेटा और फ्री कॉलिंग मिल रही है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 03, 2026, 11:02 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio Vs Airtel Vs Vodafone idea Recharge Plan Under 300: जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के बीच जबरदस्त कॉम्पिटिशन चल रहा है। तीनों टेलीकॉम कंपनियां एक दूसरे को टक्कर देने के लिए आए दिन नए-नए रिचार्ज प्लान बाजार में उतारती रहती हैं। इस कारण प्लान्स की संख्या बहुत अधिक बढ़ गई है, जिससे अब यूजर्स के लिए बजट प्लान चुनना मुश्किल हो गया है। इस मुश्किल को आसान बनाने के लिए हम आपको इस गाइड में तीनों टेलीकॉम ऑपरेटर के कुछ प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमत 300 से कम है। इनमें आपको पर्याप्त डेटा और फ्री कॉलिंग मिलेगी। आ news और पढें: 2026 में Starlink सभी सैटेलाइट्स को निचली कक्षा में ले जाएगा, भारत लॉन्च से पहले बढ़ाई जा रही है अंतरिक्ष सुरक्षा

299 रुपये वाला प्लान

Jio इस प्रीपेड प्लान में रोज 1.5GB डेटा और 100 SMS दे रहा है। इस पैक में बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इसके साथ 28 दिन की वैधता भी दी जा रही है। इस रिचार्ज पैक की वैधता 28 दिन की है। news और पढें: Vi का धमाका, अनलिमिटेड डेटा के साथ मिल रही फ्री कॉलिंग

239 रुपये वाला प्लान

जियो के इस प्रीपेड प्लान में डेली 1.5GB डेटा मिलता है। इसमें 100 SMS दिए जा रहे हैं। दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए फ्री कॉलिंग दी जा रही है। इसके साथ JioTV और JioAICloud का एक्सेस मुफ्त में दिया जा रहा है। इस प्लान की समय सीमा 22 दिन की है।

299 रुपये वाला प्लान

एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में 1GB डेटा मिलता है। इस प्लान में 100 SMS दिए जाते हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके साथ फ्री में हेलो ट्यूल भी ऑफर की जा रही हैं। इसकी वैधता 28 दिन की है।

219 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का यह रिचार्ज प्लान 28 दिन की समय सीमा के साथ आता है। इस पैक में कुल 3 जीबी डेटा मिल रहा है। साथ ही, अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिल रही है। हालाकिं, इस पैक में ओटीटी ऐप का एक्सेस नहीं मिल रहा है।

299 रुपये वाला प्लान

वोडाफोन आइडिया के इस रिचार्ज प्लान में 1GB डेटा रोज मिलता है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS दिए जा रहे हैं। इसमें वीआई मूवी व टीवी का एक्सेस भी दिया जा रहा है। इससे आप लेटेस्ट सीरीज व मूवी देखी जा सकती हैं। इसकी वैधता 28 दिन की है।