Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Mar 20, 2024, 03:38 PM (IST)
Jio Vs Airtel Vs Vi: जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया यानी वीआई देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां हैं। तीनों टेलीकॉम ऑपरेटर्स के पोर्टफोलियो में हर रेंज के प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। हम आपको इन ही में से 300 से कम के रिचार्ज प्लान के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, जिनमें आपको सुपरफास्ट डेटा से लेकर प्रीमियम ऐप तक का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। चलिए इन प्रीपेड पैक पर डालते हैं एक नजर… और पढें: JioFinance दे रहा Gold जीतने का शानदार मौका, साथ में मिल सकता है 10 लाख तक का इनाम
Jio का 259 रुपये वाला प्लान और पढें: Jio का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, कीमत 200 से कम
जियो इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर कर रहा है। इसमें रोज 100SMS के साथ 1.5GB 5G डेटा मिल रहा है। वहीं, यह रिचार्ज प्लान मंथली बेस्ड वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें जियो क्लाउड, सिनेमा और टीवी का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
Jio का 299 रुपये वाला प्लान
जियो के इस प्रीपेड प्लान की समय सीमा 28 दिन की है। इस पैक में रोजाना 2GB डेटा दिया जाता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS मिल रहे हैं। इसके अलावा, इस रिचार्ज पैक में जियो टीवी, सिनेमा और क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है।
Airtel का 299 रुपये वाला प्लान
एयरटेल यूजर्स को इस प्रीपेड प्लान में डेली 1.5GB डेटा मिल रहा है। इसमें 100SMS दिए जा रहे हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है। साथ ही, प्लान में Apollo 24/7, विंक म्यूजिक और हेलो ट्यून का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। इसकी वैधता 28 दिन की है।
Vi का 296 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन आइडिया के इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसमें रोजाना 1GB डेटा और 100SMS दिए जा रहे हैं। साथ ही, पैक में लाइव टीवी का एक्सेस और वीआई मूवी का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल रहा है।
Vi का 299 रुपये वाला प्लान
वोडाफोन आइडिया के इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 1.5GB डेटा मिलता है। इसके साथ 3GB अतिरिक्त डेटा दिया जा रहा है। इसमें वीकेंड डेटा रोलओवर और बिंज ऑल नाइट का एक्सेस दिया जा रहा है। साथ ही, वीआई मूवी और लाइव टीवी का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल रहा है। इस पैक की वैधता 28 दिन की है।