Jio Vs Airtel: 500 से कम में किसका प्लान है बेस्ट, किसमें मिल रहे ज्यादा Benefits, जानें यहां

Jio Vs Airtel: जियो-एयरटेल के पास रिचार्ज प्लान की भरमार है। हम आपको यहां 500 से कम के प्लान बताने जा रहे हैं, जिससे आप प्लान्स में मिलने वाले बेनेफिट के बीच तुलना करके अपने लिए सही प्लान चुन पाएंगे।

Published By: Ajay Verma | Published: Sep 17, 2025, 10:03 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio Vs Airtel: जियो और एयरटेल दोनों देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां हैं, जिनसे करोड़ों यूजर्स जुड़े हैं। दोनों के बीच जबरदस्त कॉम्पिटिशन देखने को मिलता है। दोनों के पास अनगिनत रिचार्ज प्लान्स हैं। इस वजह से यूजर्स के लिए अच्छे प्लान का चयन करना मुश्किल हो गया है, इसलिए हम आपको यहां जियो-एयरटेल के 500 रुपये से कम के प्रीपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने लिए सही प्लान पिक कर पाएंगे और जान सकेंगे कि किसके प्लान क्या बेनेफिट मिल रहे हैं। news और पढें: Jio का 98 दिन की वैलिडिटी वाला अनोखा प्लान, मिलेगा 196GB डेटा

Jio 445 Plan

जियो के इस प्रीपेड प्लान में एंटरटेनमेंट का डबल डोज मिल रहा है, क्योंकि इस पैक में Sony LIV, ZEE5, Discovery+, Sun NXT और FanCode जैसे OTT ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसके साथ रोज 2GB डेटा और 100 SMS मिल रहे हैं। इतना ही नहीं पैक में फ्री कॉलिंग भी दी जा रही है। साथ ही, Jio Celebration Offer और JioCloud का एक्सेस भी मिल रहा है। इसकी वैधता 28 दिन की है। news और पढें: Airtel का तोहफा, डेली 3GB नहीं डेली 4GB डेटा देगा यह प्लान, OTT जैसे कई एक्स्ट्रा बेनेफिट्स भी मिलेंगे

Jio 399 Plan

Jio का यह प्रीपेड प्लान रोज 2.5GB डेटा ऑफर करता है। इस प्लान में डेली 100 SMS मिलते हैं। घंटों बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। बेनेफिट की बात करें, तो पैक में Jio Anniversary Celebration Offer मिल रहा है, जिसके तहत 50 जीबी क्लाउड स्टोरेज, जियोहॉटस्टार, जियो गोल्ड पर 2 प्रतिशत डिस्काउंट और घरेलू फ्लाइट्स पर 2220 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसकी समय सीमा 28 दिन की है।

Airtel 449 Plan

एयरटेल इस प्लान को चुनने वाले यूजर्स को रोज 4GB 5G डेटा दे रहा है। इस पैक में 100 SMS हर दिन दिए जा रहे हैं। अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। मनोरंजन के लिए इस प्लान में JioHotstar का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में ऑफर किया जा रहा है। साथ ही, 30GB गूगल वन स्टोरेज दी जा रही है। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।

Airtel 429 Plan

Airtel का यह रिचार्ज प्लान 1 महीने की वैधता के साथ आता है। इस रिचार्ज प्लान में हर दिन 2.5GB डेटा और 100 SMS दिए जा रहे हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। अतिरिक्त बेनेफिट के तौर पर प्लान में अनलिमिटेड 5जी डेटा दिया जा रहा है।