Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Dec 27, 2024, 01:36 PM (IST)
Jio अपने यूजर्स के लिए नए साल को और भी खास बनाने के लिए एक नया ऑफर लेकर आया है। डेटा लवर्स के लिए लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio ने अनलिमिटेड 5G अपग्रेड वाउचर लॉन्च किया है। यह वाउचर यूजर्स को पूरी साल अनलिमिटेड 5G डेटा देगा। ऑफिस का काम घर से करने वाले, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग और ऑनलाइन पढ़ाई करने वालों को अधिक डेटा की जरूरत होती है। जिया का यह ऑफर उन्हें काफी कम दाम में पूरी साल के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर कर रहा है। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: Jio Vs Airtel Vs Vodafone idea: 300 से कम के बेस्ट प्लान, पर्याप्त डेटा के साथ मिलेगी फ्री कॉलिंग
जियो कई अनलिमिटेड 5G वाउचर लेकर आया है। इसमें एक साल के लिए मिल रहे अनलिमिटेड 5G वाउचर की कीमत 601 रुपये है। वहीं, दूसरा वाउचर 51 रुपये का है। हालांकि, यह 51 रुपये वाले Jio Unmilited 5G Upgrade वाउचर को खासतौर पर 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के लिए लाया गया है। और पढें: 2026 में Starlink सभी सैटेलाइट्स को निचली कक्षा में ले जाएगा, भारत लॉन्च से पहले बढ़ाई जा रही है अंतरिक्ष सुरक्षा
बता दें कि 299 रुपये वाले जिया के प्लान में कंपनी हर रोज 1.5GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 फ्री SMS देती है। इस प्लान की वैलेडिटी 28 दिन है। अगर आपके पास 5G प्लान नहीं है तब भी यह वाउचर अनलिमिटेड 5G एक्सेस देगा। और पढें: अनलिमिटेड डेटा वाला बेस्ट प्लान, JioHotstar भी मिल रहा फ्री
वहीं, 601 रुपये वाले वाउचर के जरिए यूजर्स एक साल के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा देगा। हालांकि, इसके लिए यूजर्स के पास कम से कम 1.5GB डेली डेटा वाला कोई प्लान होना चाहिए। इसमें 199, 239, 299, 319, 329, 579, 666, 769 और 899 रुपये वाला प्लान शामिल है।
601 रुपये वाला प्लान सिर्फ आपके लिए ही नहीं बल्कि एक गिफ्ट ऑप्शन के तौर पर भी बनाया गया है। आप इसे सीधे My Jio App के जरिए अपने परिवार या दोस्तों के लिए खरीद सकते हैं। हालांकि, इसे गिफ्ट में देने से पहले, सुनिश्चित करें कि प्राप्तकर्ता किसी योग्य प्लान पर है ताकि वे असीमित 5G लाभों का आनंद ले सकें।
601 रुपये के वाउचर के अलावा, जियो छोटे 5G अपग्रेड प्लान भी ऑफर करता है। इनकी कीमत 51 रुपये, 101 रुपये और 151 रुपये है। 51 रुपये वाले वाउचर की वैलेडिटी एक महीने, 101 वाले की दो महीने और तीसरे वाले की तीन महीने है।