comscore

Jio का 799 रुपये प्लान बंद नहीं हुआ, मिलेगी 84 दिन की वैलिडिटी, 1.5GB डेटा और फ्री कॉलिंग

Jio के बारे में अफवाह फैली थी कि 799 रुपये वाला प्लान बंद हो गया है, लेकिन Jio ने कहा कि यह प्लान अभी भी चालू है। इस प्लान में ग्राहकों को लंबे समय की वैलिडिटी, रोजाना डेटा, फ्री कॉलिंग और कई मजेदार फायदे मिलते हैं। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 22, 2025, 06:41 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक Jio ने हाल ही में अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपना लोकप्रिय 249 रुपये वाला प्रीपेड प्लान बंद कर दिया है, जो ग्राहकों को रोजाना 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS जैसी सुविधाएं 28 दिन की वैलिडिटी के साथ देता था। इस फैसले के बाद यूजर्स में कन्फ्यूजन बढ़ गया क्योंकि एक और खबर आई कि Jio ने 799 रुपये वाला प्लान भी हटा दिया है। लेकिन Jio ने तुरंत सफाई देते हुए कहा कि 799 रुपये का प्लान अभी भी जारी है और ग्राहक इसे ऑफिशियल वेबसाइट या MyJio ऐप से आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं। news और पढें: Jio का धाकड़ प्लान, फ्री OTT और रोज 2.5GB डेट के साथ मिलेगी 365 दिन की वैलिडिटी

Jio 799 रुपये प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी और बेनिफिट्स

Jio का 799 रुपये वाला प्लान उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो रोजाना बहुत ज्यादा डेटा इस्तेमाल नहीं करते और लंबे समय की वैलिडिटी चाहते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को 1.5GB डेटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और 84 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ ही यूजर्स को JioTV, JioCinema, JioCloud जैसी सर्विस का भी फ्री एक्सेस मिलता है। कंपनी का कहना है कि यह पैक खासकर उन लोगों के लिए बेहतर है, जिनके पास 4G स्मार्टफोन है और जो रोज-रोज डेटा खत्म होने की चिंता किए बिना इंटरनेट का यूज करना चाहते हैं। news और पढें: Jio यूजर्स को एक और झटका, अब 84 दिन चलने वाला पॉपुलर प्लान हुआ बंद, जानें कीमत

Jio के बाकी प्लान और फायदे

799 रुपये के प्लान के अलावा, Jio का एक और फेमस पैक है जिसकी कीमत 889 रुपये है। इस पैक में भी ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग, रोजाना 100 SMS और 1.5GB डेटा प्रतिदिन दिया जाता है। साथ ही इसमें एक खास फायदा है कि ग्राहकों को JioSaavn Pro का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है, जिसके जरिए वे बिना एडवरटाइजमेंट के म्यूजिक स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। इसके अलावा JioTV और JioCloud जैसी सुविधाएं भी इसमें शामिल हैं। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि Jio ने अब अपने सभी 1GB डेटा प्रति दिन वाले प्लान पूरी तरह से बंद कर दिए हैं। यानी अगर कोई यूजर कम डेटा वाले प्लान लेना चाहता है, तो उसे अब 1.5GB डेटा वाले पैक से ही काम चलाना होगा। news और पढें: Jio का बेस्ट फैमिली प्लान, फ्री ओटीटी और सुपरफास्ट डेटा के साथ मिल रही 3 मेंबर को जोड़ने की सुविधा

5G सर्विस पाने के लिए जरूरी है 2GB डेटा वाला पैक

फिलहाल Jio की आधिकारिक वेबसाइट और एप्लिकेशन पर सभी प्लान 1.5GB या उससे ज्यादा डेटा वाले उपलब्ध हैं। लेकिन यहां एक जरूरी बात यह है कि ये प्लान्स ग्राहकों को Jio की True Unlimited 5G सर्विस का एक्सेस नहीं देते। अगर किसी यूजर को 5G का एक्सपीरियंस चाहिए तो उसे कम से कम 2GB डेटा प्रतिदिन वाला पैक चुनना होगा जिसकी शुरुआती कीमत 349 रुपये प्रति माह है। ऐसे में साफ है कि कंपनी धीरे-धीरे ग्राहकों को 5G की तरफ शिफ्ट करने की रणनीति अपना रही है।